भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण प्रगति पर

Construction of Lord Parshuram temple in progress
भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण प्रगति पर
पन्ना भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण प्रगति पर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लंबे समय से जिला मुख्यालय में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिए विप्र बंधुओं के द्वारा मांग उठाई जाती रही है। कई बार बैठकें भी हुई लेकिन उसमें आगे कुछ हीं हुआ जिससे की कई वर्ष व्यतीत हो गए लेकिन अब बायपास मार्ग के ठीक किनारे महाराज सागर तालाब के पास शहर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी पंडित अरूण दीक्षित के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए अपनी निजी जमीन को दान में दिए जाने के बाद अब उसमें मंदिर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो प्रगति पर है। अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी ने बतलाया की हो रहे मंदिर निर्माण में विप्र समाज के प्रत्येक सदस्य का योगदान जरूरी है। जब सबकी सहभागिता होगी तभी यह कार्य पूरा होगा। उन्होंने बतलाया कि भगवान परशुराम मंदिर निर्माण हो जाने से समाज की होने वाली गतिविधियां सही तरीके से संचालित होने लगेगी तथा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ समाज को मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श करने के एक जगह मिलेगी। अध्यक्ष श्री तिवारी ने विप्र बंधुओं से आग्रह किया है कि वह अपनी ओर से हो रहे मंदिर निर्माण में यथाशक्ति आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। 

Created On :   21 Jan 2022 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story