पुणे मेट्रो के दूसरे चरण के निर्माण को मिले गति - सांसद बापट

Construction of second phase of Pune Metro should get Speed - MP Bapat
पुणे मेट्रो के दूसरे चरण के निर्माण को मिले गति - सांसद बापट
लोकसभा पुणे मेट्रो के दूसरे चरण के निर्माण को मिले गति - सांसद बापट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे शहर में बढ़ते ट्रैफिक और आए दिन बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा पाने के लिए मेट्रो के दूसरे चरण के काम को गति दिए जाने का मुद्दा सांसद गिरीश बापट ने सोमवार को लोकसभा में उठाया। नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए सांसद बापट ने सरकार को बताया कि हाल के दिनों में तेजी से हो रहे शहरीकरण ने पुणे शहर की यात्रा अवसंरचना को तनाव में डाल दिया है। छोटे, मध्यम और भारी उद्योगों में बढोतरी के चलते शहर में यातायात खतरनाक स्थिति की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा होने को है और 82.5 किमी के दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर इसके काम को गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने आवास और शहरी मामलों के मंत्री की ओर रुख करते हुए उनसे अनुरोध किया कि वे दूसरे चरण की सभी परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक रखे, ताकि पुणे के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।
 

Created On :   4 April 2022 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story