कछुआ गति से चल रहा नगर परिषद अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य

Construction work of the City Council Hospital building is going on at turtle speed
कछुआ गति से चल रहा नगर परिषद अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य
लोकार्पण की प्रतीक्षा में नागरिक  कछुआ गति से चल रहा नगर परिषद अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय रेलटोली परिसर में लगभग 4 करोड़ 89 लाख 50 हजार 853 रुपए की लागत से नगर परिषद द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य किया जा रहा है। जो गत तीन वर्षों से धीमी गति से शुरू हंै। जानकारी के अनुसार इमारत निर्माणकार्य का वर्कआर्डर वर्ष 2019 में आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम निकाला गया था। इस संदर्भ में नप के लोकनिर्माण विभाग के अभियंता कावडे ने जानकारी देते बताया कि, इमारत के निर्माणकार्य पर 2 करोड 70 लाख रुपये खर्च हो चुके हंै। इस इमारत का अधूरा काम शीघ्र ठेकेदार द्वारा पूरा किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नप अस्पताल द्वारा मुहैया होनेवाली सुविधाओं का लाभ उठाने नागरिक बेसब्री से इंतजार रते नजर आ रहे हंै। बता दें कि रेलटोली परिसर में लाखों रुपए की लागत से धोटेबंधू सूतिकागृह अस्पताल की नींव रखी गई थी। इस अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, परिचारिकाओं व्दारा भर्ती गर्भवती माताओं का बेहतरीन इलाज व प्रसूति की जाती थी। जिसकी चर्चाएं गुंजायमान थी। इस अस्पताल में मुहैया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासी उठा रहे थे। जो नप की अनदेखी और अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते सुतिकागृह की इमारत जर्जर हो चुकी थी। इस इमारत के गिरने का भय बना रहने से गर्भवती माताएं इलाज करवाने कतराते नजर आते थे। स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गयी थी। जिसे नप ने बंद करवाना ही मुनासिक समझा था। इस खंडहरनूमा इमारत में श्वानों ने डेरा जमा रखा था। जिसका इस्तेमाल नप व्दारा कबाड के रूप में किया जाता था। इस इमारत को जमीदोज किया गया। उसी जगह पर फिर से अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य नप व्दारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि, नप व्दारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल इमारत का निर्माणकार्य 4 करोड 89 लाख 50 हजार 853 रूपये की लागत से किया जा रहा है। वर्कऑर्डर सन 2019 में आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला। जिसका निर्माणकार्य ठेकेदार पिंटू जैन व्दारा किए जाने की बात सामने आयी है। इस इमारत के निर्माणकार्य में 2 करोड 70 लाख रूपये खर्च हो चुके है। धीमे गति से शुरू अस्पताल इमारत जो अब भी अधूरी नजर आ रही है। इस इमारत का अधूरा काम शिघ्र ठेकेदार व्दारा पूरा किए जाने की बात नप लोकनिर्माण के अभियंता कावडे व्दारा बताई गई। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नप अस्पताल सुविधाओं का लाभ उठाने की प्रतिक्षा नागरिक करते नजर आ रहे है। 

शीघ्र होंगा अधूरा काम पूरा 

रवींद्र कावडे, अभियंता, नगर परिषद के मुताबिक धोटे बंधू सूतिकागृह की इमारत जर्जर हो चुकी थी। जिसे जमीदोंज किया गया। उसी जगह पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई अस्पताल की इमारत का निर्माणकार्य किया जा रहा है। इमारत के निर्माणकार्य पर 2 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। इस इमारत का अधूरा काम शीघ्र ठेकेदार द्वारा पूरा किया जायेंगा।

Created On :   23 Nov 2021 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story