- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खपत ज्यादा और वसूली कम...ऐसे नहीं...
खपत ज्यादा और वसूली कम...ऐसे नहीं चलेगा काम - एसीएस ने लगाई बिजली अधिकारियों को फटकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की बिजली खपत और राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में एसीएस संजय दुबे ने अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई। रीजन स्तर पर समीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा फटकार जबलपुर रीजन के अधिकारियों को लगाई। उन्होंने जबलपुर ओएंडएम के अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने सख्त हिदायत दी, तो वहीं नरसिंहपुर में पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने निर्देश दिए, हालाँकि इस बीच एमडी व्ही किरण गोपाल द्वारा हस्तक्षेप कर मामला सँभाला गया और अधिकारियों को एक और मौका दिए जाने की बात कही गई। इसके बाद रीवा संभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी एसीएस ने नाराजगी व्यक्त की।
अगली बार होगी सख्त कार्रवाई - सूत्र बताते हैं कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर, सागर, रीवा सहित अन्य संभागों की बिजली खपत और राजस्व वसूली की समीक्षा में एसीएस श्री दुबे ने यह पाया कि जितनी बिजली की खपत हो रही है उस हिसाब से राजस्व नहीं आ रहा है। नरसिंहपुर और रीवा में तो सीआरपीयू निचले स्तर पर पाया गया, जिसके चलते एसीएस ने इन क्षेत्रों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर सीआरपीयू नहीं सुधरा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीई ने दिया टारगेट
एसीएस की बैठक के बाद जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता आरके स्थापक ने सिटी सर्किल के उत्तर संभाग की बैठक ली। यहाँ श्री स्थापक ने सभी अधिकारियों को पिछले साल के टारगेट के बराबर इस साल राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। श्री स्थापक ने कहा कि इस माह का इनपुट पिछले साल के बराबर आ गया यानी बिजली खपत हो रही है तो फिर राजस्व वसूली कम क्यों हो रही है। एसई सिटी आईके त्रिपाठी ने भी उत्तर संभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करने निर्देश दिए।
Created On :   12 Aug 2020 2:37 PM IST