फैक्ट्री ऑर्डर में कंटेनमेंट वाले कर्मी वर्क फ्रॉम होम रहेंगे - जेडब्ल्यूएम का फरमान, सभी ड्यूटी पर पहुँचो

Container workers will be in work from home in the factory order - JWM decree, reach all duties
फैक्ट्री ऑर्डर में कंटेनमेंट वाले कर्मी वर्क फ्रॉम होम रहेंगे - जेडब्ल्यूएम का फरमान, सभी ड्यूटी पर पहुँचो
फैक्ट्री ऑर्डर में कंटेनमेंट वाले कर्मी वर्क फ्रॉम होम रहेंगे - जेडब्ल्यूएम का फरमान, सभी ड्यूटी पर पहुँचो

असमंजस में उलझे आयुध कर्मी, श्रमिक नेता बोले- आदेश स्पष्ट नहीं
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आयुध निर्माणी खमरिया ने हाल ही में आदेश निकालते हुए कहा है कि निर्माणी का कामकाज पहली लहर के दौरान जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से होगा। कंटेनमेंट में रहने वाले आयुध कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम की छूट रहेगी, लेकिन इधर निर्माणी के ही कुछ जेडब्ल्यूएम ने सभी कर्मचारियों को उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। श्रमिक नेताओं का कहना है कि इस वजह से भ्रम की स्थिति बन रही है।  श्रमिक नेताओं के साथ निर्माणी प्रशासन की हाल में आयोजित बैठक में तय किया गया कि कंटेनमेंट जोन ( रेड जोन ) घोषित एरिया से जो कर्मचारी निर्माणी आते हैं वे अपने अनुभाग प्रमुख को सूचित कर वर्क फ्रॉम होम रहेंगे।  कोरोना ग्रसित कर्मचारी अथवा परिवार में किसी सदस्य को कोरोना होने पर होम आइसोलेशन को भी वर्क फ्रॉम होम माना जाएगा। बैठक में श्रमिक संगठनों की ओर से आनंद शर्मा, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक एवं अन्य उपस्थित थे। 
कशमकश में कर्मचारी 
श्रमिक नेताओं का कहना है कि निर्माणी के अधिकांश जेडब्ल्यूएम ने सभी कर्मियों को उपस्थित होने को कहा है। खासतौर पर सेक्शन ए-6 और एफ-6 की स्थिति ज्यादा गंभीर है। यहाँ सख्ती भरे निर्देश दिए गए हैं। 

Created On :   19 April 2021 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story