- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 22 कंटेनमेंट क्षेत्रों समाप्त करने...
22 कंटेनमेंट क्षेत्रों समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी के प्रतिवेदन के आधार पर छपारा विकासखण्ड के ग्राम डुंगरिया, ग्राम बकोड़ा, ग्राम देवरीकलॉ, छपारा नगरीय क्षेत्र में जयसवाल कॉलोनी, माता वार्ड तथा लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम खूटखमरिया, ग्राम आदेगांव के वार्ड क्रमांक-7 का एवं केवलारी विकासखण्ड के ग्राम खैरा के 4 कन्टेंमेंट तथा सिवनी विकासखण्ड के ग्राम मानेगांव भोमा के साथ ही नगरीय क्षेत्र महावीर वार्ड, राजपूत कालोनी, गणेश चौक, महावीर वार्ड, काली चौक, सूफीनगर गांधी वार्ड, गायत्री मंदिर के पास, केशरी नगर एवं बरघाट विकासखण्ड के ग्राम लोहरा एवं कुरई विकासखण्ड के ग्राम सुकतरा में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही मिलने पर उक्त क्षेत्रों का कंटेनमेंट समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं ।
Created On :   17 Oct 2020 3:13 PM IST