- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वोकेशनल कोर्स के 11वीं के छात्रों...
वोकेशनल कोर्स के 11वीं के छात्रों की पढ़ाई जारी रखी जाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस सुजय पॉल की एकलपीठ ने आदेश दिया है कि शासकीय हाईस्कूल नैनपुर में कक्षा 11वीं में वोकेशनल कोर्स में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई जारी रखी जाए। एकलपीठ ने राज्य शासन और संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देश दिया है कि छात्रों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जाए।
यह है मामला
यह याचिका नैनपुर निवासी अजय झारिया ने दायर की है। याचिका में कहा गया कि उसने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नैनपुर में कक्षा 11वीं में मोपेड, स्कूटर और मोटर साइकिल रिपेयरिंग के वोकेशनल कोर्स में प्रवेश लिया था। उसके साथ कुल 10 छात्र अध्ययनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 16 अक्टूबर 2020 को आदेश जारी कर वोकेशलन कोर्स बंद कर दिए। इससे उनका एक साल खराब हो सकता है।
सरकार दे रही वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता निखिल तिवारी ने तर्क दिया कि एक तरफ सरकार स्किल डेवलपमेन्ट के लिए वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा दे रही है, वहीं प्रदेश में वोकेशनल कोर्स बंद करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुनवाई के बाद एकलपीठ ने छात्रों की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया है।
Created On :   3 March 2021 3:18 PM IST