बैंक में गिरवी मकान व जमीन का कई लोगों सेे किया अनुबंध - पटवारी व दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Contract pledged with many people for mortgaged house and land in bank - Case filed against Patwari and couple
बैंक में गिरवी मकान व जमीन का कई लोगों सेे किया अनुबंध - पटवारी व दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बैंक में गिरवी मकान व जमीन का कई लोगों सेे किया अनुबंध - पटवारी व दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित धनवंतरी कॉलोनी में मकान व चरगवाँ की एक भूमि को बैंक में गिरवी रखने वाले दम्पति ने पटवारी के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए दस्तावेज तैयार करवाए और कई लोगों को मकान व जमीन बेचने का सौदा कर लाखों रुपए हड़प लिए। फर्जीवाड़ा का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर माढ़ोताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।  पुलिस के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी रामकिशोर दीक्षित व अमित श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है कि शहपुरा के ग्राम भड़पुरा निवासी नरेंद्र तोमर और उनकी पत्नी रीनू तोमर के नाम धनवंतरी नगर में 15 सौ वर्गफीट का मकान है। वहीं चरगवाँ क्षेत्र में कुछ जमीन है जिसे दोनों ने मिलकर बैंक में गिरवी रख दिया था। इस बात को छिपाते हुए नरेन्द्र तथा उनकी पत्नी द्वारा पटवारी रघुवीर सिंह के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए गए और उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनसे विक्रय अनुबंध कर 13 लाख की धोखाधड़ी की गई है। जाँच उपरांत धारा 420, 467, 468, 471, 472, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 33 वर्ष एवं रीनू सिंह तोमर   उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पटवारी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

Created On :   16 April 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story