- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर...
समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर टर्मिनेट होंगे ठेकेदार- कंसल्टेंट
स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्मार्ट सिटी योजना से जो भी परियोजनाएँ चल रही हैं उन्हें समय सीमा में ही पूरा किया जाए। किसी भी ठेकेदार, कंसल्टेंट या अन्य एजेंसी को कोई भी समस्या आ रही है तो वह अभी बता दें वरना बाद में उन्हें टर्मिनेट करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा। उनकी समस्याओं का भी निराकरण कराया जाएगा, ताकि सभी काम बेरोक-टोक जारी रहें। शहर की बेहतरी के लिए कराए जाने वाले कार्यों को बेवजह रुकना नहीं चाहिए, इससे मजदूरों को भी काम मिलता रहेगा और वे भी भटकने से बचेंगे। उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक संदीप जीआर ने स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में दिए। निगमायुक्त ने घंटाघर, भटौली, पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, इनक्यूबेशन सेंटर स्मार्ट रोड फेस 1, 2 एवं 3, तथा 24 घंटे सातों दिन पेयजल योजना के साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि परियोजनाओं के पूर्ण होने की अवधि को अब किसी भी हालत में बढ़ाया नहीं जाएगा और और यदि इस कार्य में किसी के भी द्वारा विलंब किया जाता है तो उन पर कठोर कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री बाहुबली जैन, काविश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Created On :   5 May 2021 4:10 PM IST