ठेकेदार के पार्टनर के घर पर छापा, छिपाई थी बीयर व शराब

Contractors partners house was raided, hidden beer and liquor
ठेकेदार के पार्टनर के घर पर छापा, छिपाई थी बीयर व शराब
ठेकेदार के पार्टनर के घर पर छापा, छिपाई थी बीयर व शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब बेचने वालों पर की जा रही कार्रवाई के चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने मालवीय चौक के पास स्थित शराब की दुकान के ठेकेदार केे पार्टनर  देवेन्द्र शर्मा के कंचन विहार विजय नगर स्थित आवास में छापामार कर 144 बोतल बीयर एवं 54 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि देवेन्द्र लोगों को घर से शराब व बीयर बेच रहा है। इस सूचना पर जब छापामारा गया तो सूचना सही पाई गई। देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई  - दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया और उनसे अवैध शराब जब्त की गई। ओमती क्षेत्र मेंं सौरभ यादव के पास से 5 हजार 750 रुपये की शराब जब्त की गई है और उसके पास करीब 9 हजार रुपये की बीयर भी मिली है। इसी तरह से अधारताल पुलिस ने एक्टिवा में शराब लेकर आ रहे दो युवकों को पकड़ा। इन युवकों  गुरुप्रीत सिंह एवं उसके साथी के पास बोरी में रखी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इनके अलावा रांझी, बरेला, संजीवनी नगर, सिहोरा, घमापुर आदि क्षेत्रों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपियों को पकड़ा है। 
 

Created On :   25 April 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story