जान जोखिम में डालकर आग को किया नियंत्रित , बड़ी घटना टली 

Controlled the fire by risking life, major incident averted
जान जोखिम में डालकर आग को किया नियंत्रित , बड़ी घटना टली 
सिपाहियों का साहस  जान जोखिम में डालकर आग को किया नियंत्रित , बड़ी घटना टली 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज सुबह लगभग  6:45 बजे थाना लॉर्डगंज के अंतर्गत डीएन जैन स्कूल के तीन सिपाही लूट के आरोपियों को पकड़कर थाने ला रहे थे तभी उन्हे डीएन जैल स्कूल के पास एक विद्य़त पोल पर लगे मीटरों में आग धधकती दिखी । तीनों ने आनन फानन में अपनी जान जोखिम में डालकर आग को काबू में किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया । इस तरह उनकी तम्परता से बड़ी घटना होने से बच गई । इस संबध में बताया गया है कि डीएन जैन स्कूल के सामने गली में रहने वाले विक्टोरिया हॉस्पिटल से रिटायर्ड डॉक्टर प्रमोद अवस्थी के मकान के बाहर लगे विद्युत मीटरों में आग लग कर फैल रही थी । थाना घमापुर अंतर्गत हुई लूट के आरोपियों को रंगे हाथ अंकित ग्रोवर, आर्मी के सूबेदार एमआर एस बाबू, हवलदार बी मंडल, नायक चंदन सिंह द्वारा पकड़ा गया था । आग की सूचना लगने पर प्रभात गश्त कर रहे उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अभिलाष मिश्रा, आरक्षक बृजेश  कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की काफी भीड़ थी, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल आग को बुझवाया गया।   किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए आज दोपहर 2:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा सम्मानित किया जावेगा।
 

Created On :   16 Aug 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story