- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शराब की बात पर विवाद की रची झूठी...
शराब की बात पर विवाद की रची झूठी कहानी, बाइक छीन भागे बदमाश
डिजिटल डेस्क, शहडोल। कपड़ा व्यवसायी की बाइक छीनकर तीन बदमाश भाग निकले। फिर बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया और साथी को ही चाकू मार दिया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी मथुरा प्रसाद यादव कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर खम्हरिया चौराहे के समीप बाईक क्रमांक एमपी 18 एमके 9704 खड़ी कर लघुशंका के लिए रुके। उसी समय 3 नकाबपोश बदमाश बाईक लेकर फरार हो गए। तीनों बदमास पुष्पेंद्र यादव, शिवम कोरी व बबलू पनिका के बीच बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। जिस पर पुष्पेंद्र ने शिवम कोरी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसने विवाद को छिपाकर पुष्पेंद्र यादव पर शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर चाकू से हमला करने की कहानी रच डाली। ताकि अस्पताल में भर्ती हो सके। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मथुरा यादव की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं शिवम की शिकायत पर पुष्पेंद्र के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है।
Created On :   19 May 2022 1:34 PM IST