- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिजली उपभोक्ताओं को मिली सुविधा
बिजली उपभोक्ताओं को मिली सुविधा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पन्ना द्वारा मानसून सीजन के दौरान आँधी, बारिश एवं अन्य व्यवधान के कारण हुए बिजली फॉल्ट की शिकायतें दर्ज कराने के लिए उपभोक्ताओं को अनेक विकल्प प्रदान किये गये हैं। अब उपभोक्ताओं के पास विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1912 एवं व्हाट्सएप नंबर 07732-252755 पर उपभोक्ता इन विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का उपयोग कर अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतें दर्ज कर आसानी से निराकरण करा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल में कंपनी के व्हाटसएप नंबर 07732252755 को सेवकर मैसेज लिखकर भेजें एवं आगामी संदेशों का पालन करते हुये अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं अथवा 1912 पर कॉल कर आईवीआरएस के माध्यम से त्वरित शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Created On :   17 Jun 2022 5:02 PM IST