शराब बिक्री राेकने के लिए अन्य विभागों का सहयोग अत्यावश्यक : झरकर

Cooperation of other departments is necessary to stop the sale of liquor: Jharkar
शराब बिक्री राेकने के लिए अन्य विभागों का सहयोग अत्यावश्यक : झरकर
गड़चिरोली शराब बिक्री राेकने के लिए अन्य विभागों का सहयोग अत्यावश्यक : झरकर

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में विभाग को सफलता भी मिल रही है। उपविभाग के अनेक गांवों में पिछले कुछ दिनों से शराब बिक्री बंद है। लेकिन कार्रवाई के इस कार्य में अन्य विभागों के सहयोग की भी आवश्यकता होती है। किसी गांव में यदि सुगंधित तंबाकू की बिक्री हो रहीं हैं तो अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों की आवश्यकता पड़ती है। मात्र समय पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं रहने के चलते आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती। इस कार्य में सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता है। उक्ताशय के विचार कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर ने व्यक्त किये।  यहां के एसडीपीओ कार्यालय में मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस समय वे बोल रहे थे।

इस समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर के साथ मुक्तिपथ अभियान के उपसंचालक संतोष सावलकर, कोरची के पुलिस निरीक्षक अमोल फडतरे, कुरखेड़ा के पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सोनटक्के, देसाईगंज के पुलिस उपनिरीक्षक लांडे, पुराड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण पवार, देसाईगंज तहसील संगठक भारती उपाध्ये, अनूप नांदगिरवार, मयूर राऊत, प्रेरक पांडे, संग्राम सावंत आदि उपस्थित थे। इस बैठक में शराब बिक्री के साथ सुगंधित तंबाकू बिक्री बंद करने संदर्भ में चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए। शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूल करना, उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा विक्रेताओं पर कार्रवाई करना, जिस किराना दुकान से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की बिक्री हो रहीं हैं, ऐसी दुकानों पर अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से कार्रवाई करना, ग्रामसभा के माध्यम से शराब विक्रेताओं को गांव से तड़िपार करने का प्रस्ताव तैयार करना समेत अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किये गये। कुरखेड़ा उपविभाग में आगामी दिनों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद करने का फैसला भी इस समय लिया गया।


 

Created On :   19 May 2022 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story