नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी गठन के लिए कोर कमेटी की हुई बैठक

Core committee meeting for the formation of cooperative societies in new areas
नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी गठन के लिए कोर कमेटी की हुई बैठक
पन्ना नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी गठन के लिए कोर कमेटी की हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गत दिवस पन्ना जिले में नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटियों के गठन और विस्तार के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरूण कुमार मसराम ने सहकारिता क्षेत्र के विस्तार के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से नवीन गतिविधियों के चिन्हांकन और अधिक संख्या में सहकारी समितियों के गठन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जिले में पर्यटन, खनिज और श्रम क्षेत्र में सहकारी संस्थाओं के गठन और संभावनाओं तथा यातायात समिति, उद्यानिकी और औद्योगिक क्षेत्र में नवीन संस्थाओं के गठन के लिए भी चर्चा की गई। जिला कलेक्टर द्वारा उक्त क्षेत्रों में नवाचार के तहत सहकारी समितियों के गठन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नवीन सहकारी समितियों के गठन के निर्देश दिएए जिससे सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से अधिकतम लोगोंं को रोजगार मिल सके। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन विभाग के अधिकारी सहित आरटीओ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रशासक जिला सहकारी संघ, सीसीबी पन्ना के सीईओ उपस्थित थे।

Created On :   27 Aug 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story