कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, दस दिन में चार गुना बढ़े मरीज - नया सब वैरिएंट हो रहा है हावी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इस महीने के दूसरे सप्ताह की तुलना में तीसरे सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ी है। राज्य में 16 से 26 मार्च के बीच कोरोना के 3,045 नए मरीज मिले है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञ कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 को जिम्मेदार मान रहे है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न उपायों को लागू करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिले रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में 355 कोरोना मरीज मिले थे और दूसरे सप्ताह में ये दोगुने हो गए। 15 मार्च तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 754 नए मामले मिले। अब यह संख्या तीसरे सप्ताह में 26 मार्च तक बढ़कर 3,045 तक पहुंच गई है जो दूसरे सप्ताह में मिले कोरोना मरीजों की संख्या की तुलना में चार गुना ज्यादा है। तीसरे सप्ताह में हर दिन नए मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा रही है। 22 और 24 मार्च को कोरोना के मामलों की संख्या 300 के पार चली गई है। 25 मार्च को इसने 400 का आंकड़ा पार कर लिया।
मार्च में 13 लोगों की गई जान
कोरोना से लोगों की मौत के आंकड़े भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। इस महीने अब तक 13 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। मार्च के पहले 15 दिनों में सिर्फ 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी जबकि उसके बाद 11 दिनों में 9 लोगों की जान जा चुकी है।
नया सब वैरिएंट हो रहा है हावी
ऑमिक्रॉन का सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 अब महाराष्ट्र में अन्य सब-वेरिएंट की जगह ले रहा है और हावी हो रहा है। राज्य के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नितिन अंबाडेकर के अनुसार नए जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलता है कि 50 प्रतिशत कोरोना मामले एक्सबीबी.1.16 सब-वैरिएंट के हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4 से 6 सप्ताह से हम देख रहे है कि इस सब वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। विशेषज्ञ एक बार फिर लोगों से वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील कर रहे हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या
दिन मरीज मौत
16 मार्च 246 0
17 मार्च 197 1
18 मार्च 249 1
19 मार्च 236 0
20 मार्च 128 0
21 मार्च 280 1
22 मार्च 334 1
23 मार्च 198 0
24 मार्च 343 3
25 मार्च 437 2
26 मार्च 397 0
कुल 3,045 13
Created On :   27 March 2023 3:26 PM IST