कैदियों के लिए कोरोना बना वरदान, कुल 6 माह की छुट्टी

Corona became a boon for prisoners, total 6 months leave
कैदियों के लिए कोरोना बना वरदान, कुल 6 माह की छुट्टी
कैदियों के लिए कोरोना बना वरदान, कुल 6 माह की छुट्टी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जेल के कैदियों के लिए कोरोना अब वरदान बन गया है। पहले दो माह के लिए कैदियों को छुट्टी पर भेजा गया था, उसके बाद फिर से दो माह और अब तीसरी बार सितम्बर माह तक की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब उन कैदियों को जो कि जमानत पर रिहा किये गए थे 30 सितम्बर तक के लिए उनकी  छुट्टी की अवधि बढ़ा दी गई है। यह एक्सटेंशन शासन द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कैदियों को अब एक अक्टूबर को ही वापस जेल पहुँचना पड़ेगा। इस संबंध में जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने जानकारी दी है कि जिन कैदियों को जमानत या छुट्टी पर भेजा गया था, उनको पहले 31 जुलाई तक जेल वापस पहुँचना था अब वह अवधि सितम्बर तक अर्थात कुल छुट्टी 180 दिनों की हो गई है। सेन्ट्रल जेल के कुल 263 कैदियों को पूरे 6 माह की छुट्टियों का लाभ मिलेगा।कैदियों को यह छुट्टी इसलिए भी दी गई है कि ताकि उनको कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके और वे घरों पर सुरक्षित रह सकें। 
263 कैदियों को मिला फायदा 
सेन्ट्रल जेल के कुल 263 कैदियों को पूरे 6 माह की छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इनमें अधिकांश कैदियों का चाल-चलन ठीक था और उन्हें पाँच वर्ष तक की कैद हुई थी। कैदियों को छुट्टी पर भेजे जाने से जेल में कैदियों की संख्या भी कम हुई है और जिन जेलों में क्षमता से अधिक कैदी थे वहाँ पर भी संख्या कम हो गई।   जबलपुर जेल की कुल क्षमता 24 सौ कैदियों की है और इस समय वहाँ क्षमता से कम कैदी हो गये हैं।  शासन ने कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध अवधि फिर से बढ़ाकर अगस्त तक कर दी है। 

Created On :   28 July 2020 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story