कटनी में  कोरोना ब्लास्ट -एक ही परिवार के 24 लोगों सहित 31 पॉजिटिव मिले

Corona blast in Katni - 31 positives including 24 people from same family
कटनी में  कोरोना ब्लास्ट -एक ही परिवार के 24 लोगों सहित 31 पॉजिटिव मिले
कटनी में  कोरोना ब्लास्ट -एक ही परिवार के 24 लोगों सहित 31 पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क कटनी। देर रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से आई 51 सेम्पल की रिपोर्ट में 31 पॉजिटिव केस आए। इनमें सर्वाधिक 28 माधवनगर हैं। यह क्षेत्र पहले से ही शहर का हॉट स्पॉट बना है। इसी रिपोर्ट में यहां एक ही परिवार के 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा चार अन्य में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। साथ ही एनेकेजे का 26 वर्षीय रेल कर्मचारी, राम मनोहर लोहिया वार्ड में तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निवासी 47 वर्षीय पुरुष एवं गर्ग चौराह निवासी 45 वर्षीया महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 221 हो गई। गौरतलइ है कि कटनी शहर की जनसंख्या लगभग तीन लाख है ।
 

Created On :   7 Aug 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story