नागपुर और विदर्भ सहित औरंगाबाद- अकोला में रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना

Corona breaking daily records in Aurangabad-Akola including Nagpur and Vidarbha
नागपुर और विदर्भ सहित औरंगाबाद- अकोला में रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
नागपुर और विदर्भ सहित औरंगाबाद- अकोला में रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। रविवार को 24 घंटे में सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हुई है। 235 पॉजिटिव मिले हैं।  मरने वालों में 10 का इलाज इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में चल रहा था, जबकि 5 का उपचार  शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में चल रहा था। आंकड़ों पर गौर करें तो स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। पिछले 10 दिन (24 जुलाई से 02 अगस्त) के बीच 2434 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 88 की मौत हो चुकी है। एक माह पहले 10 दिन (23 जून से 02 जुलाई) में 299 नए मरीज मिले थे और 4 लोगों ने दम तोड़ा था। मेयो में 77, मेडिकल में 23, एम्स में 55, नीरी में 7, निजी प्रयोगशाला में 37 और एंटीजन से 36 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। कुल 235 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव आई। मेयो में भर्ती मानकापुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, झिंगाबाई टाकली स्थित जूनी बस्ती निवासी 70 वर्षीय महिला, मोमिनपुरा स्थित दीवान शाह की तकिया निवासी 53 वर्षीय पुरुष, कामठी निवासी 60 वर्षीय पुरुष, कामठी स्थित महेन्द्र बनुकर कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय महिला, काटोल निवासी 25 वर्षीय महिला, जूनी मंगलवारी निवासी 39 वर्षीय पुरुष, इतवारी स्थित दही बाजार निवासी 75 वर्षीय पुरुष, जाफर नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष व एक अन्य 65 वर्षीय पुरुष की मौत रविवार को हुई है। मेडिकल में िहंगणघाट निवासी 74 वर्षीय महिला, विश्वकर्मा नगर निवासी 71 वर्षीय महिला, हुड़केश्वर निवासी 71 वर्षीय महिला, सागर (मध्य प्रदेश) के तीन बत्ती निवासी 63 वर्षीय महिला और बड़ा ताज बाग निवासी 20 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

अमरावती में विधायक के पिता समेत कुल 66 नए मरीज

अमरावती जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 66 मरीज पाए गए। इनमें जिले के एक विधायक के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां के अंजनगांव सुर्जी में एक मरीज के मौत होने की जानकारी है। इस कारण यहां अब कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 62 हो चुकी है। जबकि कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2294 पर पहुंच गया है। 

गोंदिया में 60 संक्रमित

गोंदिया जिले में रविवार को कोरोना के 60 मरीज मिलने से अब यहां कुल मरीजों की संख्या 386 तक पहुंच गई है। 

यवतमाल में 30 नए मरीज

यवतमाल जिले में रविवार को 30 और पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1145 हो गई है। 

चंद्रपुर में 29 पॉजिटिव 

चंद्रपुर में कोरोना के नये 29 मरीज पाए गए। यहां अब  कुल मरीजों की संख्या 580 हो गई है।

भंडारा में 16 नए कोरोना संक्रमित 

भंडारा जिले में रविवार कोरोना के 16 नए मरीज मिले। इसी के साथ यहां अब कोरोना के कुल 271 मरीज मिल चुके हैं। 

वर्धा में सात नए मरीज, एक मृत 

वर्धा जिले में रविवार को कुल 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि, एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 216 पर पहुंच गया है। 

गड़चिरोली में एक मरीज 

गड़चिरोली जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला परिचरिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब तक यहां कोरोना के 607 मरीज पाए जा चुके हैं।

औरंगाबाद में कोरोना से 3 की मौत, 226 नए मामले सामने

औरंगाबाद जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 204नए मामले सामने आने के साथ ही 3 रोगियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों को राहत नहीं मिल सकी। रविवार को संक्रमण के कुल 226 मामले सामने आए और 6 रोगियों की मौत हो गई। इस तरह अब संक्रमितों की संख्या 14,553 और मृतक 484 हो गए हैं। इनमें से 10,901 मरीजों ने महामारी से मुक्ति पा ली है। 3168 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।


जलगांव में कोरोना ने बरपाया कहर, 13 मृत, 362 पॉजिटिव

जलगांव जिले में रविवार को सबसे अधिक 362 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से प्रभावितों की संख्या बढ़ कर 11,750 पर पहुंच गई। वहीं, जिले में 13 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर अब 540 हो गई है।

अकोला में 13 नए पॉजिटिव, एक मृत

अकोला जिले में 13 नए पाजिटिव उजागर हुए हैं। सुबह के समय एक तथा शाम की रिपोर्ट में 12 संक्रमित पाए गए तथा इस दौरान 81 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई। यह मरीज पुराना शहर के बालापुर रोड परिसर का निवासी बताया गया है। जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,679 हो गई है। 32 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे, जिससे डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 2,146 पर पहुंची है। कोरोना से 110 लोगों की अबतक मौत हुई है। कुल 423 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 

बुलढाणा में मिले 51 नए संक्रमित
 

बुलढाणा में रविवार को नियमित तथा रैपिड जांच में प्राप्त कुल 358 रिपोर्ट में 51 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रयोगशाला की नियमित जांच में 43 व रैपिड टेस्ट में 8 रिपोर्ट में मरीज मिले। इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1399 पर पहुंच चुकी है। रविवार को स्वस्थ होने पर 21 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। अबतक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 851 पर पहुंच चुकी है। मृतकों का आंकड़ा 30 पर पहुंच चुका है। 518 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है।

वाशिम जिले में मिले 34 नए संक्रमित मरीज

रविवार को भी जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए तथा गत 1 अगस्त को वाशिम स्थित कोविड केअर सेंटर में मृत कारंजा लाड़ के मालीपुरा परिसर की 65 वर्षीय वृध्दा का समावेश है। जिसकी रिपोर्ट भी रविवार को प्राप्त 34 मरीज़ों में शामिल है। जिलेभर में अब तक 4466 लोगों के थ्रोट स्वैब के नमूनों की जांच में 622 संक्रमित मरीज पाए गए, तथा 384 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 11 की मृत्यु हो चुकी है। इसी प्रकार जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में 239 मरीजों का उपचार जारी है। 

 

 


 

Created On :   3 Aug 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story