कोरोना - 16 सेंटरों में सैंपल लेने 86 की तैनाती - सैंपल लेते ही दिल्ली में दिखता है अपडेट

Corona - Deployment of 86 samples in 16 centers - Updates in Delhi as soon as samples are taken
कोरोना - 16 सेंटरों में सैंपल लेने 86 की तैनाती - सैंपल लेते ही दिल्ली में दिखता है अपडेट
कोरोना - 16 सेंटरों में सैंपल लेने 86 की तैनाती - सैंपल लेते ही दिल्ली में दिखता है अपडेट

मोबाइल एप पर दर्ज करनी होती है पूरी जानकारी, पेशेंट को ट्रेस करना होता है आसान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के सैंपल लेने के लिये सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। जिले में कहीं भी सैंपल लेेने के बाद तत्काल ही इसकी पूरी डिटेल ऑनलाइन हो जाती है और यह आईसीएमआर के दिल्ली सेंटर में नजर आने लगती है। जिले में अभी 16 सेंटर्स बनाये गये हैं जिनको लैब में तैनात 86 टेक्नीशियन सैंपल कलेक्ट करते हैं और पूरी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करते हैं। सैंपल लेने के बाद जैसे ही रिपोर्ट आती है तो सिस्टम में पॉजिटिव और निगेटिव की जानकारी देनी होती है। इस एप का फायदा यह है कि रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो पेशेंट को ट्रेस करना आसान होता है। इसके साथ ही हर जिले और हर क्षेत्र का रिकॉर्ड पूरा ऑनलाइन रहता है और इसकी मॉनीटरिंग भी वेब पोर्टल से होती रहती है। सरकार ने सैंपल लेने के बाद जानकारी ऑनलाइन भरने के निर्देश दिये हैं लेकिन यह जानकारी गोपनीय रहती है, यह जरूर है कि जिन अधिकारियों को पासवर्ड दिये गये हैं वे ही यह रिपोर्ट देख सकते हैं। 
ये हैं कलेक्शन सेंटस
 जिले में 16 सैंपल कलेक्शन सेंटर्स हैं जिनमें दो िनजी और 14 शासकीय अस्पताल और उपस्वास्थ्य केन्द्र हैं। जिनमें सबसे बड़ा सैंपल कलेक्शन सेंटर जिला अस्पताल विक्टोरिया है, यहाँ 45 सैंपल कलेक्टर हैं, इनके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 19, सीएचसी पाटन में 1 , बरेला में 1, रेलवे अस्पताल में 1, कुंडम में 1, सिटी डिस्पेंसरी कोतवाली में 3, पनागर में 1, मझौली में 1, मिलिट्री हॉस्पिटल में 1, सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में 1, मोतीनाला अस्पताल में 1, बरगी में 1 व शहपुरा में 2 इनके अलावा दो निजी सेंटर्स हैं जिनमें जबलपुर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में 2, शारदा डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेंटर में 5 सैंपल कलेक्ट करने वाले कर्मचारी तैनात हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर सैंपल नहीं लिये जा रहे हैं। 
 

Created On :   26 May 2020 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story