कोरोना फाइटर्स ने पुलिस टीम पर बरसाए फूल

Corona fighters shower flowers on police team
कोरोना फाइटर्स ने पुलिस टीम पर बरसाए फूल
कोरोना फाइटर्स ने पुलिस टीम पर बरसाए फूल

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कोरोना महामारी से जूझ रहे शहरवासियों को लॉकडाउन के नियमोंं का पालन कराने के लिए पुलिस दिन रात सड़कों पर तैनात होकर लोगों से इस संकट का धैर्यपूर्वक सामना करने के लिए हौसला अफजाई कर रही है। कोरोना फाइटर्स  पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियोंं का उत्साहवर्धन करने के िलए शिवनगर क्षेत्र में लोगों ने पुलिस वाहनों पर फूलों की वर्षा की एवं नारियल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर पुलिस टीम का अभिवादन किया। कोरोना संकट के बाद पिछले करीब 23 िदनों से सड़कों पर रहकर बखूबी निर्वहन करने और इस दौरान लोगों के साथ सहानुभूति पूर्वक बर्ताव करने पर शिवनगर क्षेत्र में जैन सेवा संघ के लोगों ने पुलिस वाहनों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और इस लड़ाई में प्रशासन के साथ खड़े होकर लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की शपथ ली। 
 

Created On :   15 April 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story