- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना अभी चरम तक नहीं पहुँचा तो...
कोरोना अभी चरम तक नहीं पहुँचा तो कैसे मान लें कि प्रदेश में परिस्थितियाँ सामान्य हुईं
सोमवार को पूरी हो सकती है शराब ठेकों के मामलों पर सुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शराब ठेकों को लेकर दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई पूरी होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ऑफ इण्डिया तुषार मेहता के बाद बुधवार को ठेकेदारों की ओर से पूर्व सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलें पूरी कीं। उनका कहना था कि कोरोना वायरस अभी अपने चरम पर भी नहीं पहुँचा है। अकेले दिल्ली शहर में एक दिन में 39 सौ मरीज पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में सरकार का वह तर्क कैसे मान लिया
जाए कि परिस्थितियाँ अब सामान्य हो चुकी हैं। रोहतगी की दलीलें पूरी होने पर चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने शेष दलीलों के लिए अगली सुनवाई सोमवार तक के लिए मुल्तवी कर दी।
मॉयलॉर्ड, पता नहीं हम कब सुनवाई में शामिल हो सकेंगे
सुनवाई के दौरान श्री रोहतगी ने कहा- मैं आखिरी बार 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हुआ था। उसके बाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों में अपना पक्ष रख रहा हूं। अभी कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि अदालतों में सुनवाई की पुरानी प्रक्रिया कब से शुरु होगी। मैं नहीं कह सकता कि मैं कब से कोर्ट में हाजिर होकर पैरवी करूंगा और मॉयलॉर्ड आप भी नहीं बता सकते कि आप कब से कोर्ट में आसंदी पर बैठकर सुनवाई करेंगे। कोरोना संकट के दौरान अभी अनिश्चितता का दौर बरकरार है और ऐसे में सरकार का यह दावा समझ से परे है कि स्थितियां सामान्य हो गई हैं।
Created On :   25 Jun 2020 2:35 PM IST