नियमों की अनदेखी ने बढ़ाया संक्रमण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पिछले कुछ दिनों से राज्य के साथ ही गोंदिया जिले में भी कोरोरा संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नागरिकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। नागरिकों से कोरोना नियमों का पालन करने एवं कोरोना सदृश्य लक्षण दिखाई पड़ने पर जांच करने तथा नियमित मास्क लगाने का आव्हान जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने किया है। सहित राज्य के अनेक हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से दिनोदिन इजाफा हो रहा है। जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। उपचार के दौरान हाल ही में एक 65 वर्षिय मरीज की मृत्यु भी हुई है। पिछले एक वर्ष के दौरान जिले में संक्रमण बढ़ने एवं मृत्यु की यह पहली ही घटना है। जो कि चिंताजनक है।
संक्रमण में वृद्धि के कारण : पिछले कुछ दिनों से वातावरण में आया बदलाव, त्यौहार एवं उत्सवों के अवकाश के कारण पर्यटन स्थलों पर जुटने वाली भीड़, गुप्त पार्टियां, विवाह समारोह सहित राजनितिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम, मंदिरों में पूजा एवं जयंती के दौरान भीड़ इकठ्ठी हुई। यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन, निजी वाहनों में अपेक्षा से अधिक भीड़, होटल, रेस्टारेंट में पार्टी एवं भोजन के लिए होने वाली भीड़ के कारण कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ। जिसके चलते ही संक्रमण का प्रमाण बढ़ा है। प्रशासन द्वारा बार-बार नागरिकों से नियमों का पालन करने का आव्हान किया जा रहा है, लेकिन इसकी ओर नागरिकों द्वारा आंखे मूंदे रहने के कारण जिले में पॉजिटीविटी बढ़ रही है।
जिले में 18 एक्टिव मरीज
गोंदिया जिले में लगभग 1 वर्ष के अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से 10 अप्रैल को मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्तमान में कुल 18 एक्टिव मरीज हंै। जिनमें से 17 मरीजों का उपचार होम आईसोलेशन में किया जा रहा है। जबकि एक मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसीलवार प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 कोरोना एक्टिव मरीजों में से 14 मरीज केवल गोंदिया तहसील के हंै। इसके अलावा सालेकसा तहसील में 1 एवं अर्जुनी मोरगांव में 3 एक्टिव मरीज है। तिरोड़ा, गोरेगांव, आमगांव, देवरी, सड़क अर्जुनी तहसील में अब तक कोई कोरोना एक्टिव मरीज नहीं पाया गया है।
नियमों का पालन करें
अनिल पाटील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए मास्क का उपयोग सैनिटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ धोने, सुरक्षित अंतर रखने एवं भीड़ में जाना टालने जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है। समाज के हर व्यक्ति को कोरोना से दूर रखने के लिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।
लक्षण दिखते ही तत्काल करवायें जांच
डा. नितीन वानखेड़े, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द, सिरदर्द जैसे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ने पर कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं एवं समय पर हर बीमारी का उपचार करें। कभी संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकेगा।
Created On :   11 April 2023 7:42 PM IST