- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना - नए क्षेत्रों में संक्रमित...
कोरोना - नए क्षेत्रों में संक्रमित मिलने से बढ़ी परेशानी , तीन दिन में दोगुने हुए मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर निवासी पूर्व बैंक अधिकारी आरके पांडे को यदि कमर में फ्रैक्चर न होता तो शायद इतनी जल्दी उनके कोरोना संक्रमित होने का पता नहीं चलता। 20 मार्च को वे जिस फ्लाइट से आए उसके एक यात्री एओ गुहा साँस की तकलीफ होने पर प्राइवेट अस्पताल से ही विक्टोरिया भेजे गए जहाँ 8 अप्रैल को वे कोरोना पॉजिटिव आए।
फ्लाइट के दूसरे पैसेंजर्स की लिस्ट में पांडे दम्पति भी थे जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया तथा घर के बाहर पोस्टर भी लगा। यह क्वारेंटाइन 23 अप्रैल को पूरा होना था लेकिन इसके पहले ही वे घर में िगरे और कमर-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ। यह घटना ही उन्हें कोरोना पीडि़त होने की जानकारी देने में सहायक हुई। वे राइट टाउन िस्थत मुखर्जी अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे। उनका इलाज करने वाले डॉ. अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि वे 18 अप्रैल को ओपीडी में आए। जाँच में उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गई जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने कहा गया। भर्ती होने की बात पर उन्होंने होम क्वारेंटाइन में रहने की बात की। ट्रैवलिंग हिस्ट्री पता होने पर उन्हें पहले कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही भर्ती होने की हिदायत दी गई। उन्होंने 23 अप्रैल को क्वारेंटाइन खत्म होने और उसके बाद जाँच कराने के बाद आने की बात कही। डॉ. मुखर्जी के अनुसार उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी तथा उसी दिन उन्होंने नगर निगम से अस्पताल को सेनिटाइज कराया था। अब श्री पांडे पॉजिटिव आए हैं तो उनकी जाँच में लगे सभी कर्मियों सहित वे खुद सोमवार को कोरोना टेस्ट कराएँगे। फ्रैक्चर के कारण वे उठने-बैठने की स्थिति में नहीं हैं, यही कारण है कि उनको लेने जब दोपहर में एम्बुलेंस गई तो उसमें दो ही कर्मचारी थे, वे स्ट्रेचर से उनको एम्बुलेंस तक लाने में अक्षम रहे, अन्य कर्मियों को बुलाकर देर रात उन्हें सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में पहुँचाने की खबर है।
Created On :   27 April 2020 2:30 PM IST