कोरोना संक्रमण - एक सेंटर भरता नहीं, नए की तैयारी में प्रशासन, डॉक्टर्स की कमी बनी मुसीबत

Corona infection - a center not filled, administration in preparation for new, lack of doctors
कोरोना संक्रमण - एक सेंटर भरता नहीं, नए की तैयारी में प्रशासन, डॉक्टर्स की कमी बनी मुसीबत
कोरोना संक्रमण - एक सेंटर भरता नहीं, नए की तैयारी में प्रशासन, डॉक्टर्स की कमी बनी मुसीबत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमितों के बढऩे की संभावना पर प्रशासनिक तैयारियाँ जिस तरह चल रही हैं उससे डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की कमी का सामना करने की स्थिति बनने की संभावना तय मानी जा रही है। वर्तमान में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को सुखसागर मेडिकल कॉलेज तथा रांझी ज्ञानोदय व विक्टोरिया अस्पताल में रखा जा रहा है, वहीं सामान्य व गंभीर लक्षणों के मरीजों को मेडिकल में उपचार दिया जा रहा है। तीन जगह मरीज होने पर वहाँ डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई जा रही है, वहीं इन केंद्रों में कोई भी पूरा नहीं भर सका है। सुखसागर, ज्ञानोदय दोनों ही जगह अभी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं, वहीं अब रामपुर स्थित शासकीय भवन में एक और कोविड केयर सेंटर चालू करने की तैयारी हो रही है। अभी जो सेंटर चल रहे हैं वहाँ डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ तैनात है, जानकार मानते हैं कि एक सेंटर पूरा भरने की कगार पर हो तभी दूसरे की तैयारी की जानी चाहिए। 
मौत से लिया सबक 
पिछले दिन सुखसागर से एक महिला को मेडिकल में शिफ्ट किया गया जिनकी वहाँ मौत हो गई, इससे प्रशासन हरकत में आया है। अब यह तय किया जा रहा है कि 60 साल से ऊपर के संक्रमितों के साथ ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि के मरीजों को भी संक्रमित होने पर मेडिकल ही भेजा जाएगा। 
हर सेंटर में अभी पर्याप्त बेड खाली
सुखसागर मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों के लिए 300 बेड लिए जाने की जानकारी है, लेकिन मंगलवार शाम को यहाँ सिर्फ 82 संक्रमित ही भर्ती थे, ऐसे में 218 संक्रमित यहाँ रखे जा सकते हैं। वहीं ज्ञानोदय रांझी में 130 बेड के दो ब्लॉक हैं वहीं गल्र्स हॉस्टल के क्वारंटीन सेंटर को बंद कर वहाँ भी 50 पॉजिटिव रखने की तैयारी कर ली गई है। इस हिसाब से यहाँ 310 संक्रमितों को रखा जा सकता है, जबकि अभी वहाँ मात्र 71 मरीज ही हैं। विक्टोरिया के पॉजिटिव वार्ड में 36 बेड हैं जिनमें अभी सिर्फ 15 मरीज हैं। मेडिकल में सुपर स्पेशिएलिटी, कैंसर इंस्टीट्यूट व स्पाइनल इन्जुरी सेंटर में 256 बेड की उपलब्धता है जिनमें अभी 173 खाली बताए जा रहे। मैन पॉवर की आएगी कमी
मंगलवार शाम तक कोरोना के 585 एक्टिव केस हैं, जिनमें 90 होम आइसोलेशन में हैं। ज्ञानोदय में 71, सुखसागर में 82, विक्टोरिया में 15, स्पाइनल इन्जुरी सेंटर में 29 और सुपर स्पेशिएलिटी में 60 संक्रमित हैं। इन आँकड़ों में 347 मरीजों के घर या संस्थागत में होने की जानकारी है, शेष 238 मरीज निजी अस्पतालों में हैं। शासकीय सेंटरों व निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या लगभग बराबर ही है। अधिकारी ज्ञानोदय या सुखसागर को पूरा भरने की कगार पर आने पर ही दूसरे सेंटर को तैयार करना ठीक मान रहे हैं, वर्तमान में ही डॉक्टर्स व स्टाफ की कमी से जूझ रहे विभाग के सामने और मुसीबतें आएँगी।

Created On :   12 Aug 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story