- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में तेजी से घट रहा कोरोना...
मुंबई में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, तीसरी लहर में तेजी से बढ़े थे मरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 5956 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की कोविड 19 के चलते मौत हुई। इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 7895 नए मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी। पिछले पांच दिनों से महानगर में संक्रमण के नए आंकड़े लगातार गिर रहे हैं जबकि मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। 7 जनवरी को महानगर में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 20 हजार 971 मामले सामने आए थे। इसके बाद मामले कम होने शुरू हुए। इस बीच 12 जनवरी को आंकड़ों में थोड़ा उछाल आया और उस दिन संक्रमण के 16 हजार 420 नए मामले सामने आए जबकि इस दिन 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई थी।
घट रहा संक्रमण, बढ़ रही मौतें
दिन कुल मामले मौतें
17 जनवरी 5956 12
16 जनवरी 7895 11
15 जनवरी 10661 11
14 जनवरी 11317 09
13 जनवरी 13702 06
विवाह पंजीकरण स्थगित
महानगर में विवाह पंजीकरण के इच्छुक जोड़ों को थोड़े दिन इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर मुंबई महानगर पालिका ने फिलहाल विवाह पंजीकरण स्थगित कर दिया है। सोमवार को मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुंबई में कोविड 19 के चलते पैदा हुए हालात को देखते हुए विवाह पंजीकरण की सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं हैं। कुछ समय बाद सेवाएं बहाल की जाएंगी और लोगों को अपाइंटमेंट के आधार पर तय तारीख और समय पर बुलाया जाएगा। विवाह पंजीकरण के लिए लोगों को मुंबई महानगर पालिका के दफ्तर न आना पड़े इसके लिए वीडियो के जरिए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे हैं लेकिन मुंबई महानगर पालिका इसका फैलाव रोकने के लिए और एहतियात बरतना चाहती है।
नागपुर में 5 दिन के दौरान 12 की मौत, 2451 नए पॉजिटिव
नागपुर की बात करें तो यहां नए मरीजों व मृतकों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीण की तुलना में शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले पांच दिनों में जिले में 12 लोगों की मौत हुई है। इसमें सोमवार को मृत 4 लोगों का समावेश है। वहीं सोमवार को 2451 नये पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी लहर कम होने के बाद अक्टूबर 2021 के दूसरे हफ्ते से मृतकों की संख्या में कमी आयी थी। दिसंबर महीने तक जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी। लेकिन नये साल की शुरुआत से ही मृतकों की संख्या बढ़ने लगी। पांच दिन में जिले में 12 की मौत हो चुके है। इसी के साथ कोरोना से मरनेवालों की संख्या 10136 हो गई है।
Created On :   18 Jan 2022 4:03 PM IST