- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राजस्व विभाग के सभी...
राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की हो कोरोना जांच
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का प्रादुर्भाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर लॉकडाउन किया गया है। पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्हें संक्रमण होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। राजस्व कर्मचारियों का स्वास्थ्य रक्षण करने जिलाधिकारी तथा तहसील कार्य्रालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना जांच करने की मांग नागपुर जिला राजस्व तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष देवेंद्र शिंदोडकर, महासचिव राजेंद्र ढोमणे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौँपकर की है।
जिला राजस्व तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन की मांग
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में जिलाधिकारी, तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को जोननिहाय दल में नियुक्त कर दल प्रमुख बनाया गया है। कोरोना पॉजिटिव से लेकर संदिग्ध मरीजों के घर जाकर उनके परिवार के साथ संवाद साधकर जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में बाहर राज्य के लोगों को लाने या किसी का परिवार बाहर राज्य में है, उसे वहां जाने के लिए अनुमति लेने के लिए कार्यालय में लोगों की भीड़ लग रही है। भीड़ में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आने पर जिलाधिकारी कार्यालय में कोरोना का संक्रमण फैलने में देर नहीं लगेगी।
कोरोना का संक्रमण होने पर 5 से 14 दिन में उसके लक्षण दिखाई देते हैं। उस कालावधि में उसके संपर्क में आनेवालों को भी संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। ऐसी परिस्थिति आने पर संपूर्ण विभाग कोरोना संक्रमित होने से कोई रोक नहीं सकता। इसलिए राजस्व विभाग के संपूर्ण अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना जांच कर समय रहते सावधानी बरतने की मांग कर्मचारी संगठन ने जिलाधिकारी को सौँपे ज्ञापन में की है।
Created On :   10 April 2020 3:18 PM IST