- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में दो गुनी की जाएगी...
महाराष्ट्र में दो गुनी की जाएगी कोरोना जांच , फिलहाल 10 लाख आबादी पर मिल रहे 7 मरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच महाराष्ट्र में प्रतिदिन की कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाकर दोगुना यानी प्रति दिन 50 हजार की जाएगी। फिलहाल राज्य में हर दिन लगभग 25 हजार कोविड टेस्ट किए जाते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। बैठक के बाद मंत्री टोपे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार राज्य में केंद्र सरकार के पंच सूत्रीय कार्यक्रम का अनुपालन किया जाएगा। टोपे ने कहा कि राज्य के जिन इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे स्थानों के मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता के अनुसार मरीज का इलाज किया जाएगा। टोपे ने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना के ओमाइक्रोन वैरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। लेकिन राज्य में कोरोना के मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। टोपे ने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र कोरोना के मामले में काफी सुरक्षित स्थिति में है। नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना के केवल 7 मामले हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 931 है।
टीकाकरण पर जोर
टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी, अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिक सरकारी अस्पतालों में कोरोना का बुस्टर डोस लगवा सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक नागरिक निजी अस्पातलों में जाकर बुस्टर डोस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 6 से 12 साल आयु वर्ग वाले बच्चों के टीकाकरण की अनुमति दी है। केंद्र सरकार की ओर से बच्चों के टीकाकरण को लेकर जारी नियम महाराष्ट्र में लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही 12 से 15 आयु वर्ग और 15 से 17 साल उम्र के बच्चों के टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी। टोपे ने कहा कि टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र केंद्र सरकार के औसत दर की तुलना में लगभग बराबर है। जिन इलाकों में टीकाकरण कम हुआ है ऐसे स्थानों पर टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी।
अस्पतालों का फायर ऑडिट
टोपे ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों का फायर ऑडिट किया जाएगा। अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज में उपयुक्त सभी उपकरण शुरू रहना चाहिए। टोपे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गर्मी के दिन शुरू होने के चलते आग को लेकर सतर्क रहने को कहा है। राज्य सरकार ने हर जिले की डीपीडीसी में फायर ऑडिट के लिए निधि का प्रावधान किया है। इस निधि से सरकारी अस्पतालों में फायर ऑडिट किया जा सकेगा।
सेवा में रहते हुए पीजी कर सकेंगे मेडिकल के विद्यार्थी
प्रदेश में मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए सेवा में रहते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) करने के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टोपे और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख मौजूद थे। टोपे ने कहा कि फिलहाल सेवा में रहते हुए मेडिकल के विद्यार्थियों को पीजी करने की छूट नहीं थी। लेकिन सरकार के इस फैसले से सेवा में रहते हुए मेडिकल के विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकेंगे।
Created On :   27 April 2022 8:33 PM IST