- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : एनटीसीए के दिशा-निर्देश से...
कोरोना : एनटीसीए के दिशा-निर्देश से पहले नहीं खुलेगी जंगल सफारियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन खुलने पर जंगल सफारियां खुलने के आसार बने थें। लेकिन हालही में नेशनल टायगर कर्न्जवेशन ऑथोरिटी ने सभी कार्यालय को पत्र भेज सूचना जारी होने तक जंगल सफारियां बंद रखने को कहा है। इंसानों से वन्यजीवों में कोरोना फैलने की आशंका से ऐसा निर्णय लिया गया है। केवल विदर्भ की बात करें तो इसके अंतर्गत उमरेड़ करांडला, पेंच टायगर रीजर्व, मेलघाट, ताडोबा अंधारी, नवेगांव-नागझिरा, टीपेश्वर, बोर व्याघ्र प्रकल्प शामिल है।
जहां हिरण से लेकर बाघों की अच्छी-खासी संख्या है। हर साल यहा हजारों की संख्या में पर्यटक देशभर से व देश के बाहर से घुमने आते हैं। लेकिन कोरोना के कारण गत मार्च माह के 17 तारीख से ही जंगल सफारियां बंद कर रखी है। जिसे पहले 15 अप्रैल व फिर 30 अप्रैल को खोलने का आश्वासन वन विभाग ने दिया था। लेकिन विदेश में एक बाघिन को कोरोना का संक्रमण का मामला सामने आने के बाद एनटीसीए ने इंसानों से वन्यजीवों में कोरोना के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए पत्र जारी कर उनकी ओर से सूचना आये बगैर जंगल सफारियों को शुरू नहीं करने को कहा है।
जिससे आनेवाले समय में जंगल सफारियां खुलने में लंबा समय लग सकता है। इस संबंध में वन विभाग के पीसीसीएफ ( वन्यजीव) नितिन काकोटकर से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका।
Created On :   23 April 2020 2:19 PM IST