जांच कम, नए मरीजाें की संख्या ज्यादा, 3921 आए पॉजिटिव

Corona - Less investigation, more number of new patients, 3921 came positive
जांच कम, नए मरीजाें की संख्या ज्यादा, 3921 आए पॉजिटिव
नागपुर जांच कम, नए मरीजाें की संख्या ज्यादा, 3921 आए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा बाधितों के संपर्क में आनेवालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। संपर्क में आनेवालों की जांचकी जा रही है। जिले में हर रोज कमसे कम 10 हजार और अधिकाधिक 13 हजार लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को 10393 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3921 नये पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हुई है। इस दिन 2388 लोग स्वस्थ हुए हैं। जांच की संख्या कम होने के बावजूद सोमवार को नये मरीजों की संख्या बढ़ी है।सोमवार को 10393 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 8081 और ग्रामीण के 2312 का समावेश है। इनमें से 3921 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 2808, ग्रामीण के 1016 और जिले के बाहर के 97 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 539036 हो चुकी है। सोमवार को कुल 2388 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 1919, ग्रामीण के 408 व जिले के बाहर के 61 शामिल हैं। अब तक कुल 501210 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 27649 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 21111, ग्रामीण के 6091 और जिले के बाहर के 447 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 92.98 फीसदी हो चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक शहर के हैं।

अब तक कुल 10177 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5935, ग्रामीण के 2607 व जिले के बाहर के 1635 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1440, मेडिकल में 1723, मेयो में 1494, नीरी में 104, निजी लैब में 4475 और एंटीजन पद्धति से 1157 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 22641 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 109, मेयो में 62, एम्स में 65 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।


 

Created On :   25 Jan 2022 12:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story