कोरोना - मेडिकल की लैब तैयार, आज होगा क्वालिटी चैक, सब ठीक रहा तो कल से होगी टेस्टिंग

Corona - Medical lab ready, quality check will be done today, testing will be done from tomorrow
कोरोना - मेडिकल की लैब तैयार, आज होगा क्वालिटी चैक, सब ठीक रहा तो कल से होगी टेस्टिंग
कोरोना - मेडिकल की लैब तैयार, आज होगा क्वालिटी चैक, सब ठीक रहा तो कल से होगी टेस्टिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लगभग दो सप्ताह की तैयारी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब तैयार हो गई है। यहाँ मशीनों के इंस्टॉलेशन के बाद गुरुवार को क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग की जाएगी। शुक्रवार से यहाँ कोरोना टेस्ट शुरू होने की पूरी संभावना है, दिन में 150 सैंपलों की जाँच की जा सकेगी। अभी सैंपल आईसीएमआर और सागर तथा ग्वालियर भेजे जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल रही है। सैंपलों की लंबी वेटिंग को खत्म करने में मेडिकल की यह लैब ज्यादा सहायक होगी। यहाँ प्राथमिकता के आधार पर जिलों के ही सैंपल टेस्ट किए जाएँगे और उसी दिन रिपोर्ट मिलने से कोरोना संक्रमितों का जल्दी पता चल सकेगा। कलेक्टर भरत यादव ने भी एक-दो दिन में जाँच शुरू होने की जानकारी दी है। 
80 प्रतिशत सर्वे पूरा- हॉट स्पॉट चाँदनी चौक हनुमानताल और गोहलपुर क्षेत्रों में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 300 टीमों ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के नेतृत्व में घर-घर हैल्थ सर्वे किया। कलेक्टर ने बताया कि 80 प्रतिशत सर्वे हो गया है बाकी गुरुवार को पूरा होने के बाद हाई रिस्क लोगों को सूचीबद्ध कर उनकी निगरानी की जाएगी। 
अब तक 3376 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन को अब तक 3376 सैंपल लिए जाने की जानकारी दी गई है। जिनमें 110 पॉजिटिव आने को दूसरे जिलों से बेहतर माना जा रहा है, जहाँ संक्रमण अधिक है। हालाँकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलों में क्वालिटी कंट्रोल फेल होने के कारण रिजेक्ट किए गए नमूनों की संख्या को अभी तक उजागर नहीं किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना मरीजों के बढऩे के बाद पिछले 7 दिनों में 1500 सैंपल लिए गए हैं। जिले में 398 लोग प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, जबकि 11722 होम क्वारेंटाइन हैं। 
 

Created On :   7 May 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story