चालीस दिन के बाद ठीक हुई कोरोना मरीज, एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ कुल संख्या हुई 161

Corona patient cured after forty days, total number with one corona positive patient 161
चालीस दिन के बाद ठीक हुई कोरोना मरीज, एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ कुल संख्या हुई 161
चालीस दिन के बाद ठीक हुई कोरोना मरीज, एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ कुल संख्या हुई 161

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के अधिकतर मरीजों को 14 दिन बाद दो 24 घंटे में दो रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। शहर के अधिकतर मरीज भर्ती हाेने के 15 दिन बाद ठीक हो गए, लेकिन मेयो में भर्ती खामला की 16 और जरीपटका की 12 वर्षीय मरीज के रिपोर्ट बार-बार निगेटिव आने के कारण उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा। मंगलवार को आखिर खामला की मरीज को दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक हाेने के बावजूद उसके साथ रह रहे पिता भी उसके साथ घर रवाना हो गए। इसके साथ ही मेडिकल दो मरीज डिस्चर्ज किए गए हैं। ठीक होने के बाद मां बनीं सतरंजीपुरा की मरीज को बच्चे व पति के साथ अस्पताल से छुट़्टी मिल गई है। मंगलवार को एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण नागपुर में मरीजों की संख्या 161 हो गई है। पॉजिटिव रिपोर्ट सतरंजीपुरा की 47 वर्षीय महिला की है।    

40 दिन के बाद अस्पताल से पहुंचे घर

मंगलवार को मेयो से दो कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें खामला सिंधी कालोनी की 16 वर्षीय युवती और उसके पिता(47) शामिल हैं। युवती 27 मार्च को और पिता 26 मार्च को मेयो में भर्ती हुए थे। पिता की रिपोर्ट 11 अप्रैल को पॉजिटिव आ गई थी और अस्पताल से घर जाने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन उन्होंने बेटी के साथ अस्पताल में रुकने का फैसला किया। मंगलवार को बेटी के डिस्चार्ज होने पर दोनों साथ ही घर लौटे।

लोगों को ठीक होकर घर जाते देख उदास हो जाती

मैं पिछले 40 दिन से अस्पताल में थी। मेरे साथ पापा, अंकल और उनकी बेटी भी थी। पापा और अंकल की रिपोर्ट 11 अप्रैल को ही निगेटिव आ गई थी। उन्होंने हमारे साथ अस्पताल में ही रुकने का फैसला किया। हर बार जब लोग डिस्चार्ज होकर घर जाते हम उदास हो जाते थे। मम्मी और घर वालों की याद सताती थी पर पापा के कारण हौसला बना रहता। पिछले सप्ताह 29 अप्रैल को अंकल और उनकी बेटी भी चली गई तो मुझे बहुत दुख हुआ। लगा छोटी होने के बावजूद वह पहले ठीक हो गई। 14 दिन होने के बाद हर दो दिन बाद सैंपल लिये जाते। कई बार पहली रिपोर्ट निगेटिव आता तो उम्मीद बंध जाती पर दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती। 4 और 5 मई को आठवंे और नवें सैंपल के निगेटिव आने पर मुझे डिस्चार्ज किए जाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत सभी कर्मचारियों ने मुझे शुभकामनाएं देकर विदा किया है। मैं उन लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं और लोगों को घर में रहने और सुरक्षित रहने की अपील करती हूं।

Created On :   5 May 2020 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story