20 दिनों में 50 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज, मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई जानकारी 

Corona patients increased by 50% in 20 days, information given in the cabinet meeting
20 दिनों में 50 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज, मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई जानकारी 
संक्रमण 20 दिनों में 50 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज, मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई जानकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में जनवरी महीने के मध्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी दी। विधानभवन के समिति कक्ष में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने कोरोना के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त की। बैठक मंक व्यास ने कोरोना की स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। डा व्यास ने बताया कि 8 दिसंबर को राज्य में कोरोना के 6200 सक्रिय मरीज थे। लेकिन 27 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार हो गई है। बीते 20 दिनों में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.06 प्रतिशत है। व्यास ने कहा कि जनवरी के मध्य में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसलिए कोरोनारोधी टीकाकरण की गति बढ़ाने की जरुरत है। 

धीमा हुआ टीकाकरण

व्यास ने बताया कि राज्य में कुछ दिन पहले प्रति दिन 8 लाख लोगों को टीका लगाया जाता था। फिलहाल हर दिन 5 लाख लोगों टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी पालकमंत्रियों को अपने जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाईन बैठक में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण की तेज गति पूरा करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अगले एक से दो दिनों में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
 

Created On :   27 Dec 2021 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story