निजी अस्पतालों में शुरू किया जाए कोरोना मरीजों का इलाज

Corona patients should be treated in private hospitals
निजी अस्पतालों में शुरू किया जाए कोरोना मरीजों का इलाज
निजी अस्पतालों में शुरू किया जाए कोरोना मरीजों का इलाज

कलेक्टर ने निजी अस्पतालों एवं निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों की ली बैठक शहर की निजी पैथोलॉजी लैब भी करा सकेंगी अधिकृत लैब से कोरोना टेस्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड़-19 मरीजों का इलाज शुरू किया जाये। कलेक्टर भरत यादव ने बैठक में यह बात सभी निजी अस्पताल संचालकों से कही। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल संचालक अपने अस्पताल में ऐसे कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं जो अपने खर्च पर उनके यहाँ इलाज कराने के इच्छुक हों। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जो स्वयं के खर्च पर इलाज कराने के इच्छुक कोरोना मरीजों का उपचार करने तैयार हैं उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुमति तत्काल दे दी जायेगी। उन्होंने बैठक में कहा कि ऐसे अस्पतालों को अपने यहाँ कोरोना मरीजों के उपचार के लिए निश्चित संख्या में बिस्तर आरक्षित करने होंगे और पूरे प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा। अब जरूरत के हिसाब से आना होगा आगे
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कोरोना टेस्ट और कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के उपचार में भी निजी अस्पतालों एवं निजी पैथोलॉजी लैबों की भागीदारी महत्वपूर्ण हो गई है। अब प्राइवेट अस्पतालों को आगे आने की जरूरत है।  निजी अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब संचालकों की बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. राजेश धीरावाणी भी मौजूद थे। 
 

Created On :   18 July 2020 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story