छग सीमा से शराब पीने आए थे कोरोना पाँजिटिव - बिठली की चारो सीमा सील

Corona positive came to drink liquor from Chhattisgarh border - four border seals of Bithli
छग सीमा से शराब पीने आए थे कोरोना पाँजिटिव - बिठली की चारो सीमा सील
छग सीमा से शराब पीने आए थे कोरोना पाँजिटिव - बिठली की चारो सीमा सील

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट जिले के बिरसा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिठली जोकि  कोरोना प्रभावित  छत्तीसगढ़ के  रिंगाखार से लगा हुआ गांव है  सोमवार की रात्रि  यहां से 6 मजदूर  पॉजिटिव पाए गए हैं 3 साथी बालाघाट के ग्राम बिथाली में सोमवार को आए थे और  इन्होंने दारू पी थी  परंतु बाद में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी  आज  प्रशासन द्वारा सोमवार को चारो खूंट सील कर दिया गया है। विभागीय तौर पर यह कदम सीमा छोर से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले मेें कोरोना संक्रमण के छह पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उठाया गया है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगने वाले बिरसा तहसील के ग्राम सालेटकरी, बखारीकोना एवं खूंटाटोला में सर्तकता बढ़ा दी गई है। कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, बैहर एसडीएम गुरूप्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे चिकित्सकों के दल के साथ सोमवार को बिठली पहुंचे थे और बिरसा तहसील के ग्रामों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किये।
लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी
प्रशासनिक तौर पर जानकारी के अनुसार ग्राम बिठली को पूरी तरह से चारों ओर से सील कर दिया गया है और वहां के लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। कलेक्टर श्री आर्य ने कवर्धा जिले की सीमा से लगने वाले बिरसा तहसील के ग्रामों में विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने आवागमन वाले रास्तों पर निगरानी रखने एवं आने-जाने पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश भी दिये।
गांव के सभी ग्रामीणों की कराई जा रही जांच
जानकारी के अनुसार बिरसा अंतर्गत ग्राम बिठली में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग के दल ने जांच की है। सभी लोग स्वस्थ्य पाये गये है। सभी लोगों को सलाह दी गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें। लोगों को बताया गया कि यह सख्ती उनकी सुरक्षा के लिए बरती जा रही है और इसका वे कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंंग एवं स्वच्छता का कड़ाई से पालन किया जाये।
 

Created On :   5 May 2020 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story