- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब स्कूल ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन में भी...
अब स्कूल ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन में भी भर्ती होंगे कोरोना पॉजिटिव, जायजा लेने पहुँचे अिधकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन भवन में भी अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भवन का निरीक्षण किया और यहाँ आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सबसे नजदीक होने के कारण इस भवन में कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा सकता है। अगर स्वास्थ्य सम्बंधी किसी भी तरह की कठिनाई आती है तो मरीजों को तुरंत यहाँ से सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा सकेगा। अधिकारियों ने इसके बाद राज्य कैंसर संस्थान के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
पड़ोसी में अगर हैं कोरोना के लक्षण तो दें सूचना - कलेक्टर ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल-रूम को कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में मिलने वाली हर सूचना को तत्काल सम्बन्धित इंसिडेंट कमांडर को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी के पड़ोस में रहने वाला कोई व्यक्ति सर्दी-खाँसी, बुखार और साँस लेने में तकलीफ से पीडि़त है तो इसकी सूचना भी कंट्रोल रूम में दें। इसके साथ ही होम क्वारंटीन के नियम का उल्लंघन करने वालों की सूचना भी दें।
सैम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश - कलेक्टर ने विक्टोरिया अस्पताल के भ्रमण के बाद सीएमएचओ ऑफिस में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सैम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के निकट संपर्क में आये व्यक्तियों के साथ-साथ दूसरे रोगों से ग्रसित हर कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के सैम्पल लिये जाएँ। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैम्पलिंग बढ़ाई जाए।
Created On :   24 Aug 2020 2:04 PM IST