- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मारपीट और चोरी के आरोपी निकले...
मारपीट और चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क कटनी । पुलिस को चकमा देने वाले मारपीट और चोरी के अलग-अलग आरोपी कोरोना को चकमा नहीं दे सक। पुलिस की कार्यवाही से बचते हुए कोरोना संक्रमित जगहों में पहुंचते हुए अपने साथ कोरोना ले आए। गुरुवार को बीस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें सैनिक से मारपीट करने वाला एक आरोपी कोरोना पॉजिटव पाया गया। साथ ही कछार में चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा और वहां पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह भी कोविड से संक्रमित निकला। आईसीएमआर से बुधवार शाम मिली रिपोर्ट के अनुसार ढीमरखेड़ा के मुरवारी गांव में 20 वर्षीय महिला, बरही के वार्ड क्रमांक तीन में 26 वर्षीय महिला,बरही के डोकरिया में 47 वर्षीय पुरुष और 22 वर्षीय महिला के साथ नई बस्ती में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से संक्रमित निकले। इसी तरह से एंटी रेपिड टेस्ट में जेल मेें बंद 25 वर्षीय कैदी,सायना कॉलेज कैंपस में 40 वर्षीय पुरुष, कटनी के भीमराव चौक में 28 वर्षीय महिला,झंडा बाजार कटनी में 62 वर्षीय वृद्ध और आजाद चौक कटनी में पंद्रह वर्षीय नाबालिग कोरोना संक्रमित निकला।
शाम को मिले 15 मरीज
शाम को आईसीएमआर से आई रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव पाए गए। जिसमें विलायतकला बड़वारा की 22 वर्षीय युवती, कैमोर निवासी 42 वर्षीय पुरुष, एसीसी गेस्ट हाउस निवासी 51 वर्षीय पुरुष, कन्हवारा निवासी 32 वर्षीय युवक, डिटवारा निवासी सात वर्षीय बालक, पहाड़ी निवार निवासी 14 वर्षीय किशोर, बाकल निवासी 18 वर्षीय युवती, पिंडरई ढीमरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक, बरेली ढीमरखेड़ा निवासी 16 वर्षीय किशोरी, कोठी ढीमरखेड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती, मित्तल रेसीडेंसी निवासी 35 व 37 वर्षीय महिलाएं, नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय महिला, मदनमोहन चौबे वार्ड निवासी 60 वर्षीय महिला, शिवधाम गली स्टेशन रोड निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Created On :   2 Oct 2020 3:37 PM IST