चंद्रपुर में पॉजिटिव की पत्नी और बेटी निगेटिव, भंडारा और गड़चिरोली में खुले बाजार  

Corona Positives wife and daughter found negatives in Chandrapur
चंद्रपुर में पॉजिटिव की पत्नी और बेटी निगेटिव, भंडारा और गड़चिरोली में खुले बाजार  
चंद्रपुर में पॉजिटिव की पत्नी और बेटी निगेटिव, भंडारा और गड़चिरोली में खुले बाजार  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शनिवार 2 मई को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था। उसके परिजनों के भी थ्रोट स्वैब के नमूने जांच के लिए भिजवाए गए थे। मंगलवार को संक्रमित मरीज की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन की चिंता कुछ हद तक दूर हुई है। हालांकि अब तक उसके बेटे की रिपोर्ट नहीं आयी है।  

भंडारा और गड़चिरोली में खुले बाजार 

आरेंज जोन में शामिल भंडारा तथा ग्रीन जोन में शामिल गड़चिरोली जिले में मंगलवार 4 मई को प्रशासन द्वारा निर्धारित अवधि में दुकानें खुलने से सड़कों पर चहल-पहल दिखाई दी। भंडारा में नगर परिषद ने पत्र जारी कर जीवनाश्यक वस्तु की दुकानेंं छोड़कर बाकी दुकानें एक दिन के अंतराल में खोलने का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार दुकानें खोली जा रही हैं। जिले के तुमसर तहसील मुख्यालय में भी मंगलवार को बाजार खुला रहा जिससे सड़कों पर रौनक नजर आयी। गड़चिरोली में भी जिला प्रशासन ने सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खुली रखने की छूट दे रखी थी जिस कारण सुबह सड़कों पर ग्राहकों की चहलपहल दिखाई

नदी में डूबने से युवक की मृत्यु 

गोंदिया तहसील अंतर्गत बाघ नदी पर स्थित मरघट डांगोरली घाट पर नहाने गए विनेश ईश्वर डोंगरे (24, दासगांव) की डूबने से मृत्यु हो गई। मंगलवार 5 मई को सुबह साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। 
 

Created On :   5 May 2020 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story