कोरोना - समस्या समस्या हल करने कलेक्टर ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना - समस्या समस्या हल करने कलेक्टर ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के या राज्य के बाहर फँसे जिले के व्यक्ति यहाँ आने के लिए अथवा यहाँ से अपने गृह जिला जाने के लिए सूचना कोरोना कंट्रोल रूम में दे सकेंगे।  कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम से कोरोना संबंधी, ई-पास संबंधी, वस्तुओं का अधिक दाम वसूलने तथा अन्य प्रकार की सूचनाएँ एवं शिकायतों के लिए भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-पास संबंधी शिकायतें नागरिक कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0761-2623925 पर भी कर सकेंगे। इसी तरह  निजी प्रतिष्ठानों, कारखानों या संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान का वेतन प्राप्त करने में यदि कोई समस्या आ रही है तो वे इसकी शिकायत सहायक श्रमायुक्त जेएस उददे से कर सकेंगे। शिकायतें कोरोना कंट्रोल रूम को दूरभाष नंबर 0761-2837500 पर भी की जा सकेंगी।  
फीस व िरजल्ट रोकने जैसी समस्या है तो करें िशकायत- लॉकडाउन अवधि में अशासकीय स्कूल, सीबीएसई, आईसीएससी स्कूलों द्वारा फीस जमा करने, विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके जाने, फीस वृद्धि, शिक्षकों को वेतन न देने  संबंधी अनेक शिकायतें अभिभावकों के द्वारा की जा रही हैं। डीईओ ने कहा है कि अभिभावक 9826034732 पर वाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकते हैं। 
 

Created On :   11 May 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story