- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़: जिले के एक और योद्धाओं के...
टीकमगढ़: जिले के एक और योद्धाओं के सामने कोरोना ने टेके घुटने, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक और लोगों ने कोरोना को परास्त किया। सभी ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वे आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगे। जिले में स्वस्थ्य हुये मरीजों की संख्या अब 296 हो गई है। जिले में अब तक 339 पाजीटिव केस पाये गये हैं। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ्य हुये व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि इलाजरत शेष 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है।
Created On :   11 Aug 2020 1:10 PM IST