कोरोना : मुंबई के धारावी में दो की मौत, नागपुर में नौ नए मरीज

Corona: Two died in Dharavi of Mumbai, Nine new patients in Nagpur
कोरोना : मुंबई के धारावी में दो की मौत, नागपुर में नौ नए मरीज
कोरोना : मुंबई के धारावी में दो की मौत, नागपुर में नौ नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार सुबह 7 और नए मरीज सामने आए हैं। जिनकी जांच मेयो और मेडिकल कॉलेज में की गई है। इन्हें विगत दिवस महानगर के विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन रखने की बात सामने आई है। वहीं एम्स में भी दो और पाॅजिटिव पेशेंट का खुलासा हुआ। जिसके बाद कुल अबतक नौ पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। उधर बाड़ी में एक और कोरोना संदिग्ध होने की चर्चा चल रही है, हालांकि मामले की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

धारावी में दो लोगों की मौत

उधर मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से धारावी में अबतक 7 की मौत हो चुकी है, जब्कि 55 नए केस सामने आए हैं।  
 

Created On :   14 April 2020 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story