कोरोनावायरस : एक ही परिवार के 14 सदस्य पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस विकराल रूप ले रहा है। तेलंगाना राज्य के सूर्यापेट जिले में कोरोनावायरस के 16 मामले दर्ज किए गए। जिसमें से सूर्यापेट शहर में 14 और मंडल में दो मामले दर्ज किए गए। इनके साथ कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई। पता चला है कि सूर्यापेट जिले में एक ही परिवार के 14 लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। जिसके कारण जिला में दहशत का माहौल छाया हुआ है। कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों ने इनसे संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने में जुट गई है। जैसे ही उनसे संपर्क होने वालों का पता चलेगा तुरंत उन्हें क्वॉरेंटाइन भेजा जाएगा।
दूसरी ओर तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव के 50 मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। इनमें से 18 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक तेलंगाना में 186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुरुवार को एक दिन में 86 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कल किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है।
Created On :   17 April 2020 12:00 PM IST