कोरोना से जंग : नागपुर के इस होटल मालिक के अब डॉक्टर भी हो गए कायल

Corona war: This hotel owner of Nagpur is now famous for this
कोरोना से जंग : नागपुर के इस होटल मालिक के अब डॉक्टर भी हो गए कायल
कोरोना से जंग : नागपुर के इस होटल मालिक के अब डॉक्टर भी हो गए कायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के एक जाने-माने होटल मालिक के अब डॉक्टर भी कायल हो गए हैं। जो इन दिनो सोशल मीडिया पर खासे छाए हैं। कोरोना की जंग जीतने अपना होटल मानव सेवा के लिए सौंप दिया। इस पर डॉ. शुभम गजभिये और डॉ. गोपाल जंगले पाटिल ने ‘दैनिक भास्कर’ चर्चा करते कहा कि डॉक्टर्स काे सम्मान की नजर से शुरूआत से ही देखा जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच हमें कभी इतना सम्मान मिलेगा, मालूम नहीं था। जब हम होटल पहुंचे तो सारे स्टॉफ ने तालियां बजाकर हमारा स्वागत किया। दोनो मेयो की कैजुअल्टी में पदस्थ हैं।

Created On :   10 April 2020 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story