- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमित घूम घूम कर शहर में...
कोरोना संक्रमित घूम घूम कर शहर में सुधार रहा था आटा चक्की - मची खलबली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शुक्रवार को मिलौनीगंज निवासी पॉजिटिव मिले 17 साल के युवक को लेकर शहर के कई हिस्सों सहित पड़ोसी जिले में भी खलबली मची है। दरअसल यह युवक आटा चक्की सुधारने का काम करता था, 26 मई को उसकी माँ पॉजिटिव मिली थी, उसके बाद युवक की सैंपलिंग की गई। इस दौरान यह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चक्की सुधारने गया, सबसे आखिरी दो दिन पहले पिसनहारी की मढिय़ा के सामने स्थित चक्की को उसने सुधारा है। चार दिन पहले वह चार खंभा निवासी अपने मित्र के साथ बाइक से गोटेगाँव में मशीन सुधारने गया था। अब जहाँ-जहाँ वह चक्की सुधारकर आया है वहाँ खलबली मची है। इन दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने गेहूँ पिसवाया, कहा जा रहा है कि यदि इससे संक्रमण फैला तो बड़ी आबादी उसकी चपेट में आ सकती है। फिलहाल तो युवक को सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवक के साथी का भी सैंपल लिया गया है।
जानकार यह बता रहे हैं कि जिन चक्कियों को सुधारने पिछले 5-7 दिन यह गया वहाँ सेनिटाइजेशन के साथ ही उन लोगों का पता लगाकर सैंपल लिए जाने चाहिए जिन्होंने गेहँू पिसवाया है। चक्की सुधारने के बाद उसने ट्रायल के तौर पर गेहूँ भी पीसा होगा, जिससे वायरस संक्रमण के स्प्रेड होने की संभावना और गहराती है।
पुलिस कर्मी ने अस्पताल स्टाफ को पीटा 7 सुखसागर कोविड केयर सेंटर में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा अस्पताल कर्मी से मारपीट िकए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है। यहाँ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अजीत कुमार सिंह नामक सिपाही पर अस्पताल के कारपेंटर मुकेश यादव और प्लंबर राधे यादव ने मारपीट व अभद्रता करने की शिकायत सीएसपी बरगी को की है। शिकायत में बताया गया कि अस्पताल में टंकियों को भरने वाली मोटर का स्विच बार-बार बंद हो रहा था, इसके लिए पुलिस कर्मियों से बातचीत के दौरान उक्त सिपाही ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
70 साल के बुजुर्ग सहित 3 डिस्चार्ज
सुपर स्पेशिएलिटी कोविड-19 हॉस्पिटल से शुक्रवार को 17 दिन के इलाज के बाद मंसूराबाद गोहलपुर के 70 वर्षीय वृद्ध को संक्रमण मुक्त होने पर घर भेजा गया। वहीं 10 दिन की डिस्चार्ज गाइडलाइन पर सुखसागर कोविड केयर सेंटर से दो मरीजों को छुट्टी देकर 7 दिनों के लिए वहाँ के क्वारंटीन सेंटर में भर्ती किया गया।
अधिकारी बोले स्वस्थ, रिपोर्ट आई पॉजिटिव 7 शहर में घर में आइसोलेट किए गए एकमात्र कोरोना पॉजिटिव की 18 दिन बाद रिपीट सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के अनुसार उनका सैंपल आईसीएमआर की लैब में भेजा गया था। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी अपनी पीठ थपथपाने के लिए रिपोर्ट आने के पहले ही उसके स्वस्थ होने का वीडियो जारी कर चुके।
Created On :   30 May 2020 2:50 PM IST