हाईप्रोफाईल शादी से शहर में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, हो न्यायिक जांच

Coronas infection spread rapidly in the city due to high profile marriage, judicial inquiry
हाईप्रोफाईल शादी से शहर में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, हो न्यायिक जांच
हाईप्रोफाईल शादी से शहर में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, हो न्यायिक जांच

जनहित याचिका में चाही गई राहत पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, जबलपुर कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सहित 7 को जारी किए नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
हाईकोर्ट ने  उस जनहित याचिका पर राज्य सरकार सहित 7 को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें गुलजार होटल में बीते 30 जून को हुई एक हाईप्रोफाईल शादी से शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने का आरोप है। मामले की न्यायिक जांच कराए जाने को लेकर दायर इस मामले पर चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस जेपी गुप्ता की युगलपीठ ने अनावेदकों को जवाब पेश करने के निर्देश देकर अगली सुनवाई 25 अगस्त को निर्धारित की है।
जबलपुर के अखिलेश त्रिपाठी की ओर से दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अयाची के परिवार में बीते 30 जून को शादी हुई थी। आरोप है कि शासन की गाईडलाईन के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते थे, लेकिन गुलजार होटल में हुई इस हाईप्रोफाईल पार्टी में नियमों को तोड़कर वीवीआईपी समेत करीब 4 सौ लोग शामिल हुए थे। वहां पर किसी कोरोना पॉजीटिव की मौजूदगी की वजह से वहां आए लोगों में संक्रमण फैला और उसके बाद शहर में स्थिति विस्फोटक बन गई। उस समारोह के बाद से शहर में हर रोज कोरोना संक्रमित लोग लगातार निकलते ही जा रहे हैं। याचिका में राहत चाही गई है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने के निर्देश दिए जाएं। मामले पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता पंकज दुबे और राज्य सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली हाजिर हुए।
 

Created On :   14 Aug 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story