- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना का अजब सर्वे : बस नाम पता...
कोरोना का अजब सर्वे : बस नाम पता लिखने का ही काम, टीम की दलील -प्रशासन ने उपकरण नहीं दिए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए "मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम शुरू की है। इसके लिए टीमें तैयार की गई हैं, जिसे घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटानी है। इसमें लोगों के शरीर का तापमान और ऑक्सीजन लेवल भी दर्ज किया जाना है, लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ टीम बिना तापमान मशीन और ऑक्सीमीटर के ही सर्वे कर महज खानापूर्ति कर रही है। इस संबंध में टीम के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें उपकरण ही उपलब्ध नहीं कराए हैं, तो वे क्या करें। सिर्फ परिवार की तरफ से दी गई जानकारी लेकर आगे बढ़ जाते हैं।
मृत्यु दर कम करने ज्यादा ट्रेसिंग जरूरी : शासन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेसिंग कर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। कोरोना संक्रमण में बुखार व ऑक्सीजन लेवल का गिरना महत्वपूर्ण लक्षण है। किसी कारण बुखार या ऑक्सीजन लेवल नहीं लेना खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों द्वारा बुखार नहीं होने, स्वास्थ्य होने व सब कुछ ठीक होने की दी जा रही जानकारी पर पूरी तरह भरोसा करना गंभीर साबित हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ज्यादा से ज्यादा ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
इन इलाकों में गड़बड़ी
मनपा की तरफ से घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। मनपा इसके लिए आशा वर्कर, स्वयंसेवक, शिक्षक व नर्सेस की मदद ले रही है। शहर में करीब 25 लाख लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेनी है। मनपा की टीम घर-घर तो पहुंच रही है, लेकिन कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास ऑक्सीमीटर व तापमान मशीन उपलब्ध नहीं है। किसी के पास ऑक्सीमीटर है, तो वह काम ही नहीं कर रहा। दो टीम मिलाकर एक तापमान मशीन उपलब्ध कराने की समस्या भी सामने आ रही है। ऐसे में एक टीम को लोगों का बगैर तापमान लिए ही काम करना पड़ रहा है। गांधीबाग जोन के तहत इतवारी, खापरीपुरा व आसपास का परिसर आैर नेहरू नगर जोन के तहत गोविंद प्रभु नगर, साईंबाबा नगर व अंबा नगर में ऑक्सीजन लेवल व तापमान जांचे बिना ही सर्वे किया गया है।
मशीनें नहीं, तो भी चलेगा
शहर में 25 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। मनपा की तरफ से कितने ऑक्सीमीटर व तापमान मशीन की खरीदी की गई है, इसकी जानकारी नहीं है। अधिकांश टीमों के पास ये उपकरण उपलब्ध हैं। किसी टीम के पास मशीनें उपलब्ध नहीं हैं, तो भी चल सकता है। लोग स्वास्थ्य के बारे जो जानकारी देते हैं, उससे भी स्थिति समझ में आती है।
-डॉ. भावना सोनकुसरे, नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी मनपा
टीम गई या नहीं, मुझे नहीं मालूम
इतवारी खापरीपुरा में टीम गई या नहीं, मुझे मालूम नहीं। ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम अभी-अभी शुरू हुई है। जोन में अब तक केवल 26 हजार लोगों तक ही टीम पहुंची है। यहां स्वयंसेवक काम करने को तैयार नहीं हैं।
-अशोक पाटील, सहायक आयुक्त गांधीबाग जोन मनपा
साहब छुट्टी पर हैं
नेहरू नगर जोन के सहायक आयुक्त हरीश राऊत से संपर्क नहीं हो सका। मोबाइल पर प्रतिसाद नहीं दिया गया। वाट्सएप व एसएमएस करके उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन जवाब नहीं मिला। जोन कार्यालय पहुंचने पर बताया गया कि शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद होने से साहब छुट्टी पर हैं।
Created On :   27 Sept 2020 3:51 PM IST