वॉर रूम से कोरोना पर रखी जाएगी नजर, कार्पोरेट कंपनियां कोरोना नियंत्रण में सहयोग करें

Corporate companies Should be cooperate in corona control
वॉर रूम से कोरोना पर रखी जाएगी नजर, कार्पोरेट कंपनियां कोरोना नियंत्रण में सहयोग करें
वॉर रूम से कोरोना पर रखी जाएगी नजर, कार्पोरेट कंपनियां कोरोना नियंत्रण में सहयोग करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा आयुक्त राधाकृष्णन ने कार्पोरेट कंपनियों से सीएसआर फंड कोविड नियंत्रण के लिए उपयोग करने तथा शहर को सेफ, सस्टेनेबल और स्वस्थ बनाने की दृष्टि से सहयोग करने का आह्वान किया। 18 किमी के डेडिकेट बाइसिकल लेन तैयार करने के स्माट्र सिटी के प्रस्ताव की आयुक्त ने प्रशंसा की। यह व्यवस्था नागरिकों को निरोगी रखने के लिए उपयोगी सिद्ध होने का विश्वास व्यक्त किया। विविध कार्पोरेट्स ने सीएसआर फंड से 1 करोड़, 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। स्मार्ट सिटी के कांफ्रेंस हॉल में स्टेक होल्डर्स मीट की श्रृंखला अंतर्गत महापौर ने बुलाई बैठक में सार्वजनिक तथा निजी कार्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से आयुक्त ने यह आह्वान किया। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से महापौर संदीप जोशी बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोणे तथा विविध कंपनियों के प्रमुख अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी के सीईओ मोरोणे ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रकल्पों का प्रस्तुतिकरण किया। स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत केंद्र सरकार ने इंडिया साइकल्स फॉर चेंज चैलेंज उपक्रम शुरू किया है। इसे 3 चरण में अमल में लाने की मोरोणे ने जानकारी दी। विदर्भ इंफोटेक कंपनी के सीएमडी प्रशांत उगेमुगे ने 10 लाख रुपए सीएसआर फंड से देने की घोषणा की। आईटी पार्क में पर्सिस्टेंट सिस्टम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बेंद्रे कुछ कारण वश उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कोविड नियंत्रण और साइकिल ट्रैक के लिए सीएसआर फंड से सहयोग करने का आश्वस्त करने की मोरोणे ने जानकारी दी। एल एंड टी कंपनी ने भी सहयोग की घोषणा की।

वॉर रूम से कोरोना पर रखी जाएगी नजर

उधर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने शनिवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा की। जिलाधीश कार्यालय में वॉर रूम तैयार किया गया है, जिसका अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फड़के को इंचार्ज बनाया गया। फड़के व निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांची की निगरानी में वॉर रूम काम चलेगा। बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल की अगुवाई में मुंबई से नागपुर आई टीम ने कोरोना कंट्रोल के लिए वॉर रूम बनाने के अलावा कई उपाय सुझाए थे। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने शनिवार को जिले में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया आैर वॉर रूम बनाया। कोरोना पॉजिटिव रोगी को किस तरह तुरंत एंबुलेंस सेवा व वैद्यकीय सेवा मुहैया कराई जाए, इस पर चर्चा हुई। एंबुलेंस सेवा बढ़ाने का निर्णय हुआ।  टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही टेस्ट रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने पर बात हुई। होम क्वारेंटाइन लोगों को नियमित दवा देने व कोरोना रोगी को तुरंत वैद्यकीय सेवा देने के बारे में चर्चा हुई। होम क्वारेंटाइन व अस्पतालों में भर्ती कोविड रोगी के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। वॉर रूम से जिले में जारी सभी वैद्यकीय व इससे जुड़ी सेवा पर नजर रखी जाएगी। हर बात की जानकारी सबसे पहले वॉर रूम तक पहुंचेगी। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है आैर इसके कंट्रोल के लिए वॉर रूम सशक्त माध्यम बन सकता है। बैठक में फडके, खजांजी, जिप के सीईओ योगेश कुंभेजकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे। कोविड को लेकर जिलाधीश ठाकरे ने हिंगना तहसील कार्यालय में रविवार सुबह 9 बजे व इसके बाद 11 बजे कामठी तहसील कार्यालय में बैठक बुलाई है। राजस्व व वैद्यकीय सेवा से जुड़े अधिकारी बैठक में शमिल होंगे। कोरोना को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा होगी। वॉर रूम के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी। 

ऑक्सीजन लेवल कम होने पर करीबी अस्पताल में भर्ती करें : महापौर जोशी

कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाने पर सबसे पहले ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है। कम होने की स्थिति में मरीज की जान खतरे में रहती है। उसे शहर से दूर अस्पताल में ले जाना खतरनाक है। उसे तत्काल करीबी अस्पताल में भर्ती करें। यह निर्देश महापौर संदीप जोशी ने दिए हैं।  वानाडोंगरी के शालिनीताई मेघे और लता मंगेशकर अस्पताल डिगडोह का दौरा करने के दौरान उन्होंने यह निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं रहने पर अस्पताल से मरीजों को वापस भेजा जाता है। मरीजों को इस अस्पताल से उस अस्पताल भटकने की नौबत न आए, तीव्र लक्षण वाले मरीजों की मनपा के नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचना देनी चाहिए। सूचना मिलने पर जहां बेड उपलब्ध होंगे, वहां ले जाने के लिए नियंत्रण कक्ष से सूचित किया जाएगा। महापौर ने कहा कि ऐसी स्थिति में मरीज के पास के किसी अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर मनपा स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. दिलीप घोड़े, डॉ. सौरव, डॉ. सिंह, डॉ. खान, डॉ. ललित जाधव, कर्नल धानोरकर, मेजर लोकेश आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास रामगिरी के सामने वॉकर स्ट्रीट पर 6 सितंबर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी। यह लेवल 95 से 100 के बीच रहने पर व्यक्ति स्वस्थ माना जाता है।
 

निजी अस्पतालों को अधिगृहीत कर कोविड घोषित करें

वहीं रिपब्लिकन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर डबरासे और नागपुर जिला निमंत्रक धर्मपाल वंजारी, उत्तर नागपुर विधानसभा के अध्यक्ष राजकुमार ताडेकर सहित शिष्टमंडल ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से मिलकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम निवेदन दिया। निवेदन में कहा गया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण रोकने के लिए सरकारी मशीनरी कम पड़ रही है। जिस कारण अनेकों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। सरकार को सबसे पहले मनुष्यबल बढ़ाने के साथ दवाइयों की आपूर्ति बढ़ानी चाहिए। मनपा व सरकारी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है। सरकार निजी अस्पतालों को अधिगृहीत कर उन्हें कोविड हॉस्पिटल घोषित करें। इस अवसर पर युवा नेता नरेंद्र तिरपुड़े, शरद दंडाले, सेवक पाटील, अमोल उके, धीरज वंजारी, प्रकाश पवार, सुनिता नवनागे, सुधा वासनिक आदि उपस्थित थे। 

 

Created On :   6 Sept 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story