निगम कर्मचारियों को तब तक नहीं मिलेगा वेतन जब तक भोपाल से नहीं आते रुपए

Corporation employees will not get salary till they come from Bhopal
निगम कर्मचारियों को तब तक नहीं मिलेगा वेतन जब तक भोपाल से नहीं आते रुपए
निगम कर्मचारियों को तब तक नहीं मिलेगा वेतन जब तक भोपाल से नहीं आते रुपए

भीषण कंगाली में फँसा निगम, चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि का इंतजार, कर्मचारियों में नाराजगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम में इन दिनों भीषण कंगाली का आलम है, हालत यह है कि अगस्त माह का पहला सप्ताह बीत रहा है और अभी तक वेतन का कोई अता-पता नहीं है। ईद और रक्षाबंधन बिना वेतन के मनाने वाले कर्मचारी कह रहे हैं कि लगता है इस माह आजादी का पर्व भी बिना पगार के ही मनाना होगा। यह अलग बात है कि त्योहारों के पहले ही ठेकेदारों के पेमेंट कर दिए गए जिससे अब कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। बताया जाता है कि निगम के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए करीब 15 करोड़ रुपयों की राशि की जरूरत है और उसके लिए अब निगम अधिकारी भोपाल से आने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि का इंतजार कर रहे हैं। यह राशि कब आएगी कोई नहीं कह सकता क्योंकि प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई रुचि नहीं दिखाई है। वहीं कर्मचारियों में इस बात पर आक्रोश है कि निगम में रोजाना टैक्स जमा हो रहा है तो आखिर वह राशि कहाँ जा रही है और जब निगम में इतना ही आर्थिक संकट था तो फिर त्योहारों के पहले ठेकेदारों का भुगतान क्यों किया गया। इस मामले को लेकर अब कर्मचारी संघ भी सामने आ रहे हैं और हो सकता है कि हड़ताल जैसा निर्णय भी ले लिया जाए। 
 

Created On :   7 Aug 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story