- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेंगू की रोकथाम के लिए घरों के साथ...
डेंगू की रोकथाम के लिए घरों के साथ ही कार्यालयों की भी जाँच करेगा निगम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने मच्छरों की तादाद रोकने में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है।निगम की फॉगिंग मशीनें धूल खा रही हैं और मलेरिया गैंग अन्य कार्यों में लगाई गई है। अब जबकि डेंगू ने शहर में दस्तक दे दी है, इसके तहत बंद पड़े कूलरों की जाँच होगी, छतों या अन्य स्थानों पर रखी ऐसी सामग्री हटवाई जाएगी जिनमें पानी भरा होता है। अब जबकि डेंगू ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है तो निगम की फॉगिंग मशीनों का नहीं बल्कि कर्मचारियों का सहयोग लगेगा, निगमायुक्त संदीप जीआर ने आदेश जारी किया है कि निगम की मलेरिया गैंग से रोजाना घरों और कार्यालयों का निरीक्षण कराया जाए।
इनका कहना है
अब निगम की टीम घरों के साथ ही कार्यालयों में भी अचानक पहुँचेगी और यह जाँच की जाएगी कि घरों या दफ्तरों में ऐसी कोई सामग्री न हो जिनमें पानी का जमाव हो और यदि ऐसा हुआ और लार्वा मिले तो जुर्माना किया जाएगा।
-भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम
Created On :   27 July 2021 1:53 PM IST