- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शिक्षकों के घरों में ही नहीं शौचालय...
शिक्षकों के घरों में ही नहीं शौचालय -करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों से मिली शिकायत
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़े लिखे लोग ही स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं। बुढ़ार जनपद अंतर्गत आने वाले करीब एक दर्जन शिक्षकों के घरों में टॉयलेट नहीं हैं। ग्राम पंचायतों ने ऐसे शिक्षकों की शिकायत की थी। यह शिकायत जिला पंचायत सीईओ के पास आई है।
सूत्रों के मुताबिक सीईओ जिला पंचायत कार्यालय में 18 जनवरी को करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों की सूची आई है, जहां रहने वाले करीब एक दर्जन शिक्षक, प्रधानाचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकता और आशा कार्यकर्ताओं के यहां शौचालय नहीं है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घरों में अनिवार्य रूप से शौचालय बनवाने के निर्देश हैं। 2015 में तत्कालीन कलेक्टर ने घरों में शौचालय निर्माण का सत्यापन करने के बाद ही ऐसे कर्मचारियों के वेतन जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद आज तक कुछ कर्मचारियों खासकर शिक्षकों के घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। ये लोग अभी भी खुले में ही शौच करते हैं। विभागीय अधिकारी भी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।
स्वसहायता समूहों के सदस्यों को जोड़ा जाएगा
स्वच्छ पोर्टल पर दर्ज करीब साढ़े छह हजार लोगों के घरों में टॉयलेट नहीं बने हैं। ये सभी ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूह के सदस्य हैं। 5 और 6 फरवरी को इनके लिए ब्यौहारी में विशेष शिविर लगाकर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए जाएंगे तथा संबंधितों को सूचित करते हुए 20 फरवरी तक शौचालय बनवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इन शिक्षकों के घरों में नहीं शौचालय
ग्राम पंचायत राघोपुर निवासी मुन्नालाल पटेल, हीरा सिंह, कदौड़ी निवासी राघवेंद्र सिंह, रामकरण कुशवाहा, सेमरिया निवासी रामलखन, खांडा निवासी अरविंद सिंह, अशोक कुमार, गोपाल सिंह, चंद्रबली यादव, टिकुरी निवासी सोमदत्त सिंह गोंड़, विनोद तिवारी, बलभद्रपुर निवासी सियाराम सिंह, संगीता द्विवेदी, जैतपुर निवासी विश्वनाथ कोल, रामबाई और फूलमती कोल। इसके अलावा जैतपुर निवासी सुखवती बैगा (भृत्य) के घर पर भी शौचालय नहीं है।
इनके घरों पर भी नहीं टॉयलेट
ग्राम पंचायत पकरिया निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रंजीता बरगाही और उर्मिला सिंह। सेमरिया निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनमती प्रजापति और संतोषी, खांडा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सिंह और जैनपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोगरा बेगम के यहां शौचालय नहीं है। इसके अलावा राघोपुर और टिकुरी की रहने वाली आशा कार्यकर्ता कौशल्या सिंह और गेंदवती सिंह के घर पर शौचालय नहीं बना है।
Created On :   2 Feb 2018 5:14 PM IST